TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Prem Chopra  Birthday: बनना चाहते थे हीरो, बन गए विलेन जिसके खौफ से पति छिपा लेते थे अपनी बीवियां

Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा देते थे। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में खलनायक का किरदार अदा कर एक अलग पहचान बनाई। 23 सितंबर 1935 को जन्में एक्टर का आज जन्मदिन है। एक्टर ने 1 या […]

Image Credit: Google
Prem Chopra  Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) इंडस्ट्री का वो नाम है जिनके नाम से लोग अपनी बीवीयों को छिपा देते थे। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में खलनायक का किरदार अदा कर एक अलग पहचान बनाई। 23 सितंबर 1935 को जन्में एक्टर का आज जन्मदिन है। एक्टर ने 1 या 2 नहीं बल्कि कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उनके एक-एक डायलॉग लोगों की जुंबा पर कुछ ऐसे चढ़े की उतरने का नाम नहीं ले रहे। आज भी कई लोग एक्टर के डायलॉग बोलते नजर आ जाते हैं। आज जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा के जीवन के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते होंगे। यह भी पढ़ें: ‘Badass Ravi Kumar’ से स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे Himesh Reshammiya, यूजर्स बोले- ‘जवान मूवी का रिकॉर्ड खतरे में है’

एक्टर नहीं डॉक्टर बनाना चाहते थे पिता जी  (Prem Chopra  Birthday)

प्रेम चोपड़ा को शायद ही ऐसा कोई हो जो नहीं जानता हो। फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर ने लोगों के मन में ऐसा खौफ पैदा किया कि लोग अपनी बीवियों को ही छिपा लेते थे। बहुत कम लोगों को पता होगा कि प्रेम के पिता कभी नहीं चाहते थे कि वो एक एक्टर बनें। लेकिन प्रेम को तो एक्टिंग का शौक था, यही वजह थी की उन्होंने कॉलेज टाइम में नाटकों और ड्रामा में भाग लिया और ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद मुंबई आ गए। [caption id="attachment_365570" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]

ऐसे हुआ विलेन का रोल ऑफर

प्रेम चोपड़ा ने ग्रेजुएशन के बाद मुंबई का रुख किया और एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए खूब मेहनत की। अपने संघर्ष के दिनों में एक दिन ट्रेन में घूम रहे एक शख्स ने उनकी पहचान फिल्म मेकर महबूब से करवाई। उस दौरान फिल्म मेकर ने प्रेम से् वादा किया कि वो उन्हें अपनी फिल्म में रोल देगे, लेकिन उसी दौरान उन्हें फिल्म वो कौन थी? में विलेन का रोल मिला, जिसमें उनके इस रोल को इस कदर पसंद किया गया कि वो एक विलेन के रोल में ही फेमस हो गए। [caption id="attachment_365571" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]

पति छिपा लेते थे बीवियां  (Prem Chopra  Birthday)

'नाम तो सुना ही होगा, प्रेम नाम है मेरा' इस डायलॉग में जितना दम है उतना ही दम प्रेम चोपड़ा की एक्टिंग में था। वैसे तो एक्टर ने हीरो बनने का सपना देखा था, लेकिन विलेन का ऐसा ठप्पा लगा की वो फेमस हो गए। एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने खुद बताया था कि ' लोग मुझे देखते ही अपनी बीवियों को छुपा लेते थे। [embed] मैं अक्सर जब उनके पास जाकर बात करता था तो वो हैरान रह जाते थे कि मैं रियल लाइफ में बिल्कुल भी वैसा नहीं हूं जैसा दिखता हूं। दरअसल असल में लोग मुझे खूंखार विलेन समझते थे और उन्हें लगता था कि जैसे फिल्मों में मैं हीरोइन के साथ करता हूं वैसे ही उनकी पत्नियों के साथ न करूं।'

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.