TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

14 साल में दी 19 फ्लॉप फिल्में, शाहरुख, अमिताभ संग किया काम, लेकिन अपने बलबूते नहीं दी एक भी हिट, पहचाना कौन?

Mohabbatein Star Quit Bollywood: चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस जो 14 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में रही, लेकिन अपने बलबूते कोई बड़ी हिट नहीं दे पाई और फिर आखिरकार फिल्मी दुनिया को कह दिया अलविदा।

Mohabbatein Star Quit Bollywood
Mohabbatein Star Quit Bollywood: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने फिल्मों में फ्लॉप होने या फिल्मी करियर अच्छा ना होने की वजह से फिल्मों की दुनिया को अलविदा कह दिया। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो 14 साल फिल्मी दुनिया में रहीं और 19 फ्लॉप फिल्में दी। यहां तक की इस एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अमिताभ जैसे बड़े सितारों के साथ भी काम किया था। चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस।

कौन है ये एक्ट्रेस

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि प्रीति झंगियानी हैं, जो शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म मोहब्बतें में दिखाई दी थीं। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। प्रीति झंगियानी का 14 साल का फिल्मी करियर रहा, लेकिन वे अपने बलबूते कोई एक बड़ी हिट नहीं दे पाईं। [caption id="attachment_430138" align="aligncenter" ] Preeti Jhangiani[/caption]

इन स्टार्स के साथ किया काम

प्रीति झंगियानी ने अक्षय कुमार की आवारा पागल दीवाना, संजय दत्त के साथ अनर्थ, अजय देवगन और सैफ अली खान के साथ एलओसी कारगिल में भी काम किया। ये फिल्में या तो फ्लॉप रहीं या बॉक्स ऑफिस पर औसतन ही कमाई कर पाईं।

साउथ सिनेमा में किया काम

यहां तक कि प्रीति झंगियानी ने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में थम्मुडु, नरसिम्हा नायडू और टोनी जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन वह अपनी एक सफल पहचान बनाने में कामयाब नहीं हो पाईं।

दी लगातार फ्लॉप

प्रीति झंगियानी ने काश तुम होते, हसीना, जाने होगा क्या, चांद के पार चलो, विक्टोरिया नंबर 203, सही धंधे गलत बंदे और जय छठी मां जैसी फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद फिल्मी दुनिया को छोड़ने का फैसला किया।

बन गई बिजनेसवूमेन

प्रीति झंगियानी अब अपने पति प्रवीण डबास के साथ स्वेन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं। इतना ही नहीं, 2023 में प्रीति ने भारत की पहली प्रोफेशनल प्रो पंजा लीग नाम से आर्म रेसलिंग लीग भी लॉन्च की। प्रीति महिला आयोग एमएमए इंडिया फेडरेशन की अध्यक्ष भी हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 389k फॉलोअर्स हैं। ये भी पढ़ें: पंचायत' के आ सकते हैं कई सीजन, खुद पंचायत सचिव ने कहा 'नहीं है कहानियों की कमी'! 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.