Border 2 Renames Sandese Aate Hain: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का जैसे ही टीजर रिलीज हुआ था तो फैंस में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला था. हालांकि अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही है. बता दें कि इस फिल्म का पहला पार्ट 1997 में आया था और ऑडियंस को खूब पसंद आया था. जहां 'बॉर्डर' का मशहूर गाना 'संदेशे आते हैं' इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी लोग इसे गुनगुनाते नजर आते हैं. हालांकि अब इस देशभक्ति गाने का नाम बदला जाएगा. आइए जानते हैं क्या होगा 'बॉर्डर 2' में इस गाने का दूसरा नाम…
क्या होगा 'संदेशे आते हैं' का नया नाम?
इस फिल्म के गाने के नाम में बदलाव होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाने का नाम फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट में तो यही है. जहां गाने की लंबाई भी 3 मिनट 23 सेकंड है और इसमें किसी भी तरह का कोई कट नहीं हुआ है. यानी की गाने को हूबहू पास कर दिया गया है. इस गाने की धुन की बात करें तो वह भी मूल गाने की धुन की तरह है. हालांकि इस गाने का नाम 'संदेशे आते हैं' से बदलकर 'घर कब आओगे' कर दिया जाएगा. दरअसल 'बॉर्डर 2' में इस गाने का नाम बदलना सैनिकों के घर लौटने की चाहत को दर्शाता है.
---विज्ञापन---
बेहद खास है 'संदेशे आते हैं' गाना
'बॉर्डर' फिल्म में 'संदेशे आते हैं' गाना जब बजा था तो लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे. देशभक्ति से ओत-प्रोत इस गाने में बॉर्डर पर तैनात सैनिकों के दर्द और उनके परिवारों की भावनाओं को दिखाया गया है कि किस तरह सैनिक अपने परिवार से संदेश आने का इंतजार करते हैं.
---विज्ञापन---
कब रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'?
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में 23 जनवरी 2026 को रिलीज की जाएगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति के माहौल में फिल्म रिलीज होगी. इस फिल्म में सनी देओल ने लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का रोल किया है. वहीं वरुण धवन ने मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ ने फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी ने लेफ्टिनेंट कमांडर अल्फ्रेड नोरोन्हा का किरदार निभाया है.