---विज्ञापन---

PM Modi B’day: इन सितारों ने पर्दे पर निभाया पीएम मोदी का किरदार, नाम पर भी बनी फिल्म

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी की 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। हर देशवासी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहा है। वहीं उनके इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे उन […]

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी की 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। हर देशवासी पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहा है। वहीं उनके इस खास दिन पर हम आपको बताएंगे उन फिल्मों के बारे में जिसमें कई सितारों ने अपनी फिल्मों में देश के प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया। देखे लिस्ट

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 

From Byomkesh Bakshi to Prime Minister Narendra Modi: Rajit Kapur talks about simpler days in film industry - IBTimes India

इस लिस्ट में पहली फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक है। इस फिल्म ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अहम रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में पीएम का किरदार भी दिखाया गया था जिसे एक्टर रजत कपूर (Rajat Kapoor) ने निभाया था। रजत के दमदार किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी और इस फिल्म के बाद उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए।

यहाँ पढ़िए सलमान खान देंगे फैंस को तोहफा, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

पीएम मोदी

PM Narendra Modi Movie Cast: All you need to know about the Modi biopic starring Vivek Oberoi | GQ India

प्रधानमंत्री मोदी का नाम पूरी दुनिया में छाया हुआ है। बच्चे-बच्चे को पीएम मोदी का नाम पता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएम मोदी के नाम पर एक फिल्म बन चुकी हैं। जी हां। फिल्म डायरेक्टर उमंग कुमार ने पीएम मोदी के नाम की एक फिल्म बनाई जिसका टाइटल भी पीएम मोदी दिया। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) अहम रोल में दिखाई दिए थे जिन्होंने पीएम मोदी का दमदार किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर पीएम बनने तक के सफर को दिखाया गया।

बटालियन 609

Battalion 609 (2019) | Shoaib Ibrahim | Shrikant Kamat | Vicky Ahija | Action Movie | Premiere - YouTube

इस फिल्म को डायरेक्टर बृजेश बटुकनाथ त्रिपाठी ने बनाया था। इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार केके शुक्ला (K.K.Shukla) ने निभाया था जिसे काफी पसंद किया था। इस फिल्म में उनके फैसले लेने के तरीके और उनकी जिंदगी को दिखाया गया। ये फिल्म भी बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म में सोहेब इब्राहिम, एलीना कजान, फरनाज शेट्टी, आदि दिखाई देंगे।3

नमो सौने गामो

Namo Saune Gamo - Movie On Narendra Modi - Official Gujarati Movie Trailer - video Dailymotion

आपको बता दें, नमो सौने गामो एक गुजराती फिल्म है जिसमें मोदी के प्रधानमंत्री नहीं बल्कि उनके जरात के सीएम बनने तक की जिंदगी को दिखाया गया है। फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार लालजी देवरिया (Lalji Devariya) ने निभाया था और ये फिल्म सुपरहिट फिल्मों में शामिल है। इतना ही नहीं, पीएम मोदी का किरदार पर्दे पर निभाना आसान नहीं लेकिन इस किरदार को निभाना बहुत बड़ी बात है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड सेजुड़ी ख़बरें

 Click Here –  News 24 APP अभीdownload करें

First published on: Sep 17, 2022 08:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.