Exclusive CCTV On Saif Ali Khan knife Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले पर एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है। दरअसल उनपर हुए हमले के बाद सुबह-सुबह संदिग्ध आरोपी की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें वह किसी दुकान से सामान खरीदते हुए दिख रहा है। इसके बाद उसे आखिरी बार दादर रेलवे स्टेशन में देखा गया है। एक्टर पर गुरुवार तड़के दो बजे उनके घर में घुसे चोर ने हमला कर दिया था। एक्टर पर छह बार चाकू से वार किया गया था। घायल हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक्टर की सर्जरी हुई और अब उनकी हालत में सुधार है। हालांकि, इस केस के आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है। संदिग्ध का एक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज आया सामने सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़े मामले में एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जो 16 तारीख की सुबह 9 बजे का है। इस फुटेज में आरोपी नीले रंग की शर्ट और काले रंग का बैग टांगे हुए दिखाई दे रहा है। वह दादर में खरीदारी करने के बाद फूल मार्केट इलाके में फुटपाथ पर टहलता नजर आ रहा है। इसके बाद वह दादर रेलवे स्टेशन की दिशा में बढ़ता नजर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को आखिरी बार स्टेशन पर ही देखा गया था। 40 से 50 लोगों से हो चुकी है पूछताछ सैफ पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 35 टीमें बनाई हैं, जिनमें 15 मुंबई क्राइम ब्रांच और 20 लोकल पुलिस की हैं। अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें अधिकतर सैफ के परिचित हैं, साथ ही उनके स्टाफ के लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर बयान दर्ज किए हैं और एक संदिग्ध आरोपी को पकड़कर बांद्रा थाने ले जाया गया है। यह भी पढे़ं: Saif Ali Khan पर हुए हमले पर Kareena Kapoor का बयान आया सामने, बोलीं- आरोपी ने कुछ नहीं चुराया सर्जरी के बाद स्थिर है एक्टर की हेल्थ लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि साफ अली खान की हेल्थ अभी स्थिर है। उन्हें दो से तीन दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि एक्टर पर हुए जानलेवा हमले में उनके हाथ, गले और पीठ में काफी गंभीर चोटें आईं थीं। इसके बाद उनकी इमरजेंसी में सर्जरी करनी पड़ी। उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसे चाकू को भी निकाला दिया गया है। यह भी पढे़ं: Saif Ali से पहले Shahrukh Khan को बनाया था निशाना, हमलावर ने की थी मन्नत की रेकी?