TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Phule: प्रतीक गांधी की फिल्म ‘फुले’ का फर्स्ट पोस्टर आउट, एक्टर का लुक देख फैंस में मची खलबली

Bollywood News In Hindi: देश में सामाजिक बदलाव लाने और महिलाओं को शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले के योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता। लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में काम करने वाली पति-पत्नी की इस जोड़ी पर जल्द ही एक बायोपिक बनने […]

Bollywood News In Hindi: देश में सामाजिक बदलाव लाने और महिलाओं को शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले के योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता। लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में काम करने वाली पति-पत्नी की इस जोड़ी पर जल्द ही एक बायोपिक बनने जा रही है। हिंदी फीचर फिल्म 'फुले' (Phule) के लेखन और निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अनंत महादेवन (Anant Mahadevan) के हाथों में है तो वहीं प्रतीक गांधी और पत्रलेखा जैसे उम्दा कलाकार नजर आने वाले है। महात्मा ज्योतिबा फुले की 195वीं जयंती के मौके पर फिल्म निर्मताओं ने उनकी बायोपिक फिल्म 'फुले' (Phule First Look Out) का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में अभिनेता प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और एक्ट्रेस पत्रलेखा (Patralekha) पूरी तरह से महात्मा और सावित्री फुले की तरह दिख रहे हैं। इस पोस्टर को एक्टर प्रतीक गांधी ने अपने इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा कि, फुले से पत्रलेखा के साथ एक एक्टर के रूप में महात्मा फुले की विरासत को दुनिया के सामने ले जाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
इसी के साथ आगे लिखा कि, ज्योतिबा फुले की 195वीं जयंती के अवसर पर, कंटेंट इंजीनियर्स और डांसिंग शिवा प्रोडक्शंस के बैनर तले इस लुक फर्स्ट लुक आउट लुक किया है। आपको बता दें, महात्मा ज्योतिबा फुले ने जातीय भेदभाव के खिलाफ लंबे वक्त तक आंदोलन और प्रदर्शन किया और समाज के सभी वर्गों के शिक्षा प्रदान करने समर्थन किया साथ ही उन्होंने भारतीय समाज में प्रचलित विभाजन और भेदभाव को दूर करने के लिए भी खूब संघर्ष किया। महात्मा और सावित्री फुले के महिलाओं को स्कूल शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में योगदान देने के लिए भी याद किया जाता है। एक्टर जल्द ही पुलकित के निर्देशन में बनी फिल्म 'डेढ बीघा जमीन' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में प्रतीक गांधी किसानों और गरीबों के हक में सिस्टम से लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब देखना है कि, फिल्म को लोग कितना पसंद करते है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.