TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Photos: ‘शाबाश मिट्ठू’ की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ जल्द ही सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली है। जी हां, उन फैंस के लिए ये बेहद खुशी की बात है, जो इस फिल्म का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। अभी हाल ही में तापसी ने अपने इंस्टा हैंडल से अपनी फिल्म की रिलीज […]

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' जल्द ही सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली है। जी हां, उन फैंस के लिए ये बेहद खुशी की बात है, जो इस फिल्म का लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। अभी हाल ही में तापसी ने अपने इंस्टा हैंडल से अपनी फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है। दरअसल, उन्होंने एक पोस्टर साझा किया है जिस पर अदाकारा ने मूवी की रिलीज डेट भी बतायी है।   और पढ़िए मां दुलारी से मिलने अचानक घर पहुंचे अनुपम खेर, देखें वीडियो   बता दें कि फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया कि ये जुलाई महीने में रिलीज होने वाली है। फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के करियर के बारे में बताया गया है। इस मूवी के जरिए बड़े पर्दे पर सबको दिखाया जाएगा कि वो कैसे एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में सफलता के शिखर तक जा पहुंची। गौरतलब है कि मिताली राज का करियर 23 साल का रहा है, उन्होंने वनडे में लगातार सात बार 50 रन्स बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही मिताली राज ने 4 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कपतानी की है। आखिर में बता दें कि इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "उस लड़की से ज्यादा शक्तिशाली कोई नहीं हो सकता, जिसके पास कुछ कर दिखाने का सपना है। इसे साकार करने की योजना है, ये एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने इस "जेंटलमैन गेम" में अपनी जगह बनाई और बल्ले को उठाकर अपने सपने का पीछा किया, शाबाद मिट्ठू-द अनहर्ड स्टोरी ऑफ वूमेन इन ब्लू की अनसुनी कहानी 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में आने वाली है"। ये फिल्म देश की हर लड़की को हौसला देती है कि लड़कियां भी क्रिकेट में अपना करियर बना सकती हैं।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें     क्लिक करे   - News 24 APP अभी download करें    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.