TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Photos: कभी टीवी शो से रिजेक्ट हुए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आज हैं बॉलीवुड के दमदार एक्टर

मुंबई। एक समय था जब छोटे और बड़े पर्दे पर स्टार्स को चुनने का एक पैमाना सेट होता था। अगर कोई उस क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठता, तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता था। ऐसा ही कुछ आज के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ हुआ था। मगर अब सुपरस्टार नवाजुद्दीन ने अपने […]

मुंबई। एक समय था जब छोटे और बड़े पर्दे पर स्टार्स को चुनने का एक पैमाना सेट होता था। अगर कोई उस क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठता, तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाता था। ऐसा ही कुछ आज के दमदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ हुआ था। मगर अब सुपरस्टार नवाजुद्दीन ने अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीतकर बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बनाई है। विलन हो या हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीकी हर किरदार में जान फूंक देते हैं। हालांकि, नवाजुद्दीन का ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। एक समय ऐसा भी था कि जब वो किसी सेट पर जाते, तो उन्हें उनकी शक्ल की वजह से रिजेक्शन मिलता था।   और पढ़िएRRR और KGF2 को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फूटा गुस्सा, बोले- एक्टिंग गई तेल लेने…   हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा, "मुझे एक टीवी शो से सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया गया, क्योंकि मैं गोरा नहीं था। निर्माताओं ने कहा कि मैं एक्टर जैसा बिल्कुल नहीं लगता और मेरे रंग के चलते मुझ पर उन्हें ज्यादा लाइट्स का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जबकि हमें हर दिन एक एपिसोड करना होता है। अगर हमने आपको कास्ट किया तो 1.5 दिन लगेंगे और हमें नुकसान होगा"। इसके अलावा उन्होंने कहा, "मेरे मुंह पर ये बोला गया कि तुम एक्टर जैसे नहीं दिखते। तुम खानदानी नहीं हो। इससे ज्यादा बुरा कमेंट मेरे लिए और क्या हो सकता था?" इसके आगे नवाजुद्दीन कहते हैं कि "टीवी से बार-बार रिजेक्ट होने के बाद मैंने फिल्मों में ट्राई करने का सोचा, जहां 40 सेकेंड या ज्यादा से ज्यादा एक से दो मिनट का सीन ही मुझे नसीब होता था"। एक्टर ने आगे कहा, "ये सिलसिला करीबन 5-6 साल तक चला। फिर मुझे दो सीन मिलने लगे और बस अगले पांच साल तक इन्हीं दो सीन के सहारे फिल्मों में मेरी गाड़ी चली। उन दिनों मेरे डिटरमिनेशन ने ही मुझे आगे बढ़ने के लिए हौसला दिया"। आगे एक्टर का कहना है कि "मैं जब भी फिल्म में काम मांगने जाता था, तो मुझे एक्टिंग की जगह कोई दूसरा पेशा तलाशने के लिए कहा जाता था। सब यही बोलते थे कि क्यों मैं इधर अपना वक्त बर्बाद कर रहा हूं"? उन्होंने कहा, "एक-एक ऑफिस छान मारा, लेकिन किसी ने मुझे स्वीकार नहीं किया। करीब 10 साल बाद मैंने लीक से हटकर फिल्मों में काम किया, जिन्हें फिल्म समारोह में प्रशंसा मिली। उसके बाद कमर्शियल फिल्मों में मुझे जगह मिलने लगी"। आज वो दिन है जब एक्टर ने ब्लैक फ्राइडे, कहानी, पतंग, गैंग्स ऑफ वासेपुर, द लंचबॉक्स, रमन राघव 2.0, बदलापुर, नो लैंड्स मेन, मंटो, फोटोग्राफ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा दो एमी-नॉमिनेटेड सीरीज़-सेक्रेड गेम्स (2019) और ब्रिटिश मैकमाफिया में भी अहम भूमिका अदा की हैं। एक वो समय था और एक ये समय है जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी जुनूनियत से अपनी किस्मत के फैसले को बदलने पर मजबूर कर दिया। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें      Click here  - News 24 APP अभी download करें  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.