मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) कुछ महीनों पहले ही शादी के बंधन में बंध चुकी है। एक्ट्रेस काफी समय से अपनी न्यूली मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। मगर साथ ही अब वो काम भी करने लगी हैं। एक्ट्रेस ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ गोवा में दो रीति-रिवाजों से शादी की थी। वहीं अब शादी के 3 महीने बाद मौनी ने अपनी शादी की अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ की कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो मां से आर्शीवाद लेती दिख रही हैं।
और पढ़िए – मां दुलारी से मिलने अचानक घर पहुंचे अनुपम खेर, देखें वीडियो
बता दें कि बीते दिन मौनी रॉय की मां का जन्मदिन था, जिसके खास मौके पर एक्ट्रेस ने ये पिक्चर्स शेयर की। जैसा कि आप देख सकते हैं कि एक तस्वीर में मौनी अपनी मां और पति के साथ पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा है, “मेरा घर और मेरी दुनिया..हैप्पी बर्थडे मां, हरी ओम”। इस पोस्ट को देख ये साफ जाहिर है कि अदाकारा अपनी मां से बहुत जुड़ी हुई है। मौनी की मां की बात करें तो, वो कांजीवरम साड़ी में बेहद ही प्यारी लग रही हैं और अपनी बेटी को ब्लैसिंग्स दे रही हैं।
आखिर में बता दें कि मौनी रॉय टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक अपना सफर तय कर चुकी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है। वो जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की अहम भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बरहाल, अपने-अपने काम के चलते सूरज और मौनी अलग-अलग रहने को मजबूर हैं। सूरज जहां दुबई में एक बैंकर हैं, वहीं अपनी एक्टिंग के चलते मौनी को मुंबई में रहना पड़ता है। लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे एक-दूसरे के पास दौड़े चले आते हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
क्लिक करे – News 24 APP अभी download करें