मुंबई। कुछ सालों पहले बॉलीवुड की फेमस एडल्ट फिल्मों से एक ‘द डर्टी पिक्चर’ रही। इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि आज भी इस फिल्म के किरदारों को याद रखा जाता है। बता दें कि अभी हाल ही में इस मूवी पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक खुलासा किया है। दरअसल, कंगना का कहना है कि ये फिल्म विद्या बालन ये पहले उन्हें ऑफर की गई थी, मगर कंगना ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस फिल्म का किरदार सिल्क इतना पॉपुलर हुआ था कि उसमें की गई विद्या की एक्टिंग को सराहने के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था।
आगे बता दें कि कंगना ने इस बात का अफसोस भी जताया कि उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार क्यों किया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने ये भी कहा कि ‘वो सिल्क के किरदार को विद्या से अच्छा नहीं निभा पातीं। इस फिल्म में विद्या बालन का अभिनय सच में लाजवाब रहा। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के पोटेंशियल को कम आंका, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। जबकि ये फिल्म सच में काबिल-ए-तारीफ है और इस फिल्म को विद्या से अच्छा मैं नहीं कर पाती’।
आखिर में बता दे कि कंगना का कहना है कि ,”मैंने कभी भी राजकुमार हिरानी या संजय लीला भंसाली या यहां तक कि धर्मा प्रोडक्शन, वाईआरएफ या किसी अन्य खान फिल्म्स की कन्वेंशनल फिल्म्स नहीं की। मैंने इनमें से किसी की फिल्म में काम नहीं किया फिर भी मैं एक टॉप लीडिंग एक्ट्रेस हूं, जिसने खुद अपना नाम कमाया है। ये अपने आप में ही केस स्टडी है। हां इस बात को लेकर थोड़ी सी निराश हुई थी कि फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी दमदार मूवी को मैनें मना कर दिया था”।