TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Photos: पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाएंगे ‘दंगल’ डायरेक्टर, किया इस फिल्म का ऐलान

Bas Karo Aunty: नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। जिसका टाइटल ‘बस करो आंटी’ है। ये फिल्म वरुण अग्रवाल की बेस्टसेलिंग किताब ‘हाउ आई ब्रेव्ड अनु आंटी एंड को-फाउंडेड ए मिलियन डॉलर कंपनी’ पर बेस्ड है। इस फिल्म में इश्वाक सिंह और महिमा मकवाना लीड रोल […]

Bas Karo Aunty: नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर नितेश तिवारी ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। जिसका टाइटल 'बस करो आंटी' है। ये फिल्म वरुण अग्रवाल की बेस्टसेलिंग किताब 'हाउ आई ब्रेव्ड अनु आंटी एंड को-फाउंडेड ए मिलियन डॉलर कंपनी' पर बेस्ड है। इस फिल्म में इश्वाक सिंह और महिमा मकवाना लीड रोल निभाते नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म 'बस करो आंटी' को नितेश तिवारी और निखिल मल्होत्रा ने लिखा है। इस फिल्म के प्रोजेक्ट में नितेश के साथ उनकी पत्नी अश्विनी अय्यर तिवारी भी शामिल हैं। जबकि अभिषेक सिन्हा फिल्म को निर्देशित करेंगे। इसके आगे बता दें कि ये फिल्म युवाओं के रियल लाइफ अनुभवों पर आधारित है। इसमें उनकी कुछ दुविधाओं, थ्रिल, जोखिम, रोमांस को दर्शाया जाएगा। इस फिल्म में कॉमेडी के तड़के के साथ-साथ इमोशनल पल भी होंगे। फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और शूटिंग मुंबई में होगी। इस फिल्म को लेकर नितेश तिवारी और अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है, 'वरुण अग्रवाल की यात्रा को हमने काफी आकर्षक पाया.. एक उभरते बिजनेसमैन की कहानी पर आधारित इस फिल्म को बनाने के लिए हम काफी उत्साहित हैं..हमारी ये फिल्म देश के मिजाज को बखूबी दिखाएगी'। बता दें कि दंगल, छिछोरे, चिल्लर पार्टी जैसी कई फिल्में बना चुके नितेश तिवारी अपनी फिल्मों से दुनियाभर में नाम कमा चुके हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म को वो स्टार स्टूडियो आरएसवीपी रॉय कपूर के साथ मिलकर बनाने जा रहे हैं। ये फिल्म वरुण अग्रवाल की एक बेस्टसेलिंग किताब का एडेप्टेशन है। फैंस को बता दें कि इस किताब को भी लोगों का बेहद प्यार मिला था। अब आशा लगाई जा रही है कि इस पर बनी फिल्म 'बस करो आंटी' भी बड़े पर्दे पर तहलका मचा देगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.