TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Photo: मीरा कपूर ने शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ देख की तारीफ, लिखा ये स्पेशल नोट

मुंबई। बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जर्सी’ सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला गया है, क्योंकि जब भी इस मूवी को थिएटर्स पर लाने की बात होती, महामारी की वजह से […]

मुंबई। बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जर्सी' सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है। बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार टाला गया है, क्योंकि जब भी इस मूवी को थिएटर्स पर लाने की बात होती, महामारी की वजह से सब कुछ रोक दिया जाता था। आखिरकार लंबे समय के इंतजार के बाद शाहिद की 'जर्सी' ने सिनेमाघरों पर दस्तक दे ही दी।   और पढ़िएVideo: शाहिद कपूर और शिल्पा शेट्टी ने किया मजेदार डांस, मृणाल ठाकुर ने भी दिया साथ   बीते दिन फिल्म के निर्माताओं ने सितारों से सजी स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें पत्नी मीरा समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे, जिन्होंने मूवी को देखा और सराहा है। यही नहीं मीरा कपूर ने भी शाहिद की फिल्म जर्सी की जमकर तारीफ की है और अपने विचारों को बयां करते हुए उन्होंने एक्टर के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्पेशल नोट लिखा। मीरा ने शाहिद की एक फोटो पर लिखा, 'आप मैजिक हैं शाहिद, इस टेस्ट का सफर बेशक काफी लंबा रहा, और इस सफर में हर इनिंग एक नया मोड़ लाई, मगर आपने सभी का एक्साइटमेंट के साथ सामना किया'। आगे बता दें कि मीरा के इस पोस्ट को देखने के बाद शाहिद ने उनके स्टोरी पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, 'तुम हर समय मेरी विंगमैन हो और मैं हर समय तुम्हारा ही विंगमैन हूं, मेरी लव'। आखिर में बता दें कि जर्सी सिर्फ एक क्रिकेट आधारित कहानी नहीं है, बल्कि ये एक उम्मीदों की और जिंदगी की जंग से कभी ना हार मानने वाले लोगों की कहानी है। फिल्म जर्सी ये एक तेलगू मूवी का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन गौतम तिन्ननुरी ने किया है। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें      Click here  - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.