TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Photo: अमिताभ बच्चन ने अपनाया अतरंगी स्टाइल, फैंस बोले-रणवीर सिंह का असर

Kaun Banega Crorepati: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। पूरे बीटाउन में इनके जैसी पर्सनैलिटी हर कोई बनाना चाहता है। मगर कोई ऐसा कर नहीं पाता, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर देख ऐसा लगता है कि बिग बी […]

Kaun Banega Crorepati: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्रेज आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। पूरे बीटाउन में इनके जैसी पर्सनैलिटी हर कोई बनाना चाहता है। मगर कोई ऐसा कर नहीं पाता, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर देख ऐसा लगता है कि बिग बी बॉलीवुड के एक सितारें से काफी प्रभावित हैं। और पढ़िए –‘शमशेरा’ की शूटिंग के दौरान कैंसर से लड़ रहे थे संजय दत्त, डायरेक्टर ने किया ये बड़ा खुलासा   दरअसल बिग बी इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन की शूटिंग कर रहे हैं। इसी चलते उन्होंने अपने सेट से ली गई एक फोटो इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है, जिसमें अमिताभ बच्चन को अतरंगी स्टाइल को फॉलो करते हुए देखा जा रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, 'पहनने को दे दिया पजामा,लगा साड़ी को फाड़ा, आगे छोटी जेब दे दी,और पीछे लगा है नाड़ा'। बता दें कि अमिताभ बच्चन का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गेम क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 14 मिड अगस्त में शुरू होगा और पढ़िए – राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल पर की फूलों की बारिश, एयरपोर्ट पर यूं लुटाया प्यार गौर करने वाली बात ये है कि अक्सर आपने अपने घर में देखा होगा कि बड़े-बुजुर्ग बच्चों को बेढंगे यानि अतरंगी कपड़ों में देखकर रोकते-टोकते हैं, मगर क्या हो जब घर के बड़े-बुजुर्ग आपको देख वैसे ही फैशन कैरी कर लें। ऐसा ही कुछ अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ है। उनकी इस फोटो को देख लोग उनके रणवीर सिंह की कॉपी बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'रणवीर सिंह से दोस्ती कर ली है क्या?'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'देखा, रणवीर की संगत में रहने का परिणाम'। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है रणवीर सिंह घुस गया है आपके अन्दर'। एक और यूजर ने लिखा, 'सर लगता है ये पजामा रणवीर सिंह ने डिजाइन किया होगा'। यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें   Click Here –  News 24 APP अभी download करें  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.