Pathaan Press Conference: ‘पठान’ के बाद बनेगी पठान 2, SRK ने दिया बड़ा हिंट
Pathaan Press Conference: 'पठान' के बाद बनेगी पठान 2, SRK ने दिया बड़ा हिंट
Pathaan Press Conference: शाहरुख खान ने 'पठान' के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। एक्टर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का परचम लहरा दिया है। 'पठान' अपनी रिलीज के 5 दिन के अंदर ही 250 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई। वहीं बीते दिन फिल्म की स्टारकास्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं पीसी में शाहरुख ने पठान के सीक्वल 'पठान 2' का भी हिंट दे दिया है।
Pathaan Press Conference
पठान की स्टारकास्ट शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), जॉन अब्राहम (John Abraham), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक क्लिप में जहां SRK, जॉन अब्राहम को किस करते तो, कभी सिद्धार्थ आनंद को किस कर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। वहीं एक क्लिप में दीपिका को भी शाहरुख के गाल पर किस कर खुशी जाहिर करते देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें:Aisha Sharma Pole Dance: आयशा शर्मा का बोल्ड ‘पोल डांस’, फैंस दीवाने
SRK ने किया John Abraham को Kiss
गौरतलब हो कि 'पठान' (Pathaan) की रिलीज से पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि जॉन और शाहरुख के बीच कुछ भी सही नहीं है। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस (Pathaan Press Conference) में दोनों स्टार्स के बीच का बॉन्ड देख साफ हो गया कि ऐसी खबरें महज अफवाह थीं। जहां शाहरुख ने जॉन के गाल पर किस किया तो वहीं जॉन ने किंग खान को लेकर कहा,'शाहरुख एक एक्टर नहीं...बल्कि इमोशन हैं।'
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बनाएंगे Pathaan 2!
वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से, सिद्धार्थ ने कहा, 'हर फिल्म मेकर की तरह, मेरी भी एक बार शाहरुख खान के साथ काम करने की एक विश लिस्ट थी। मुझे लगता है कि आपको शाहरुख खान की फिल्म अर्जित करनी है, मुझे लगता है कि यह मेरी यात्रा थी जो मैंने की थी। पूरा हुआ और तभी मुझे शाहरुख खान को निर्देशित करने का तोहफा मिला। पठान आई है, हिट हुई है। उसके बाद क्या बनेगा। प्रशंसकों ने 'पठान 2' (Pathaan 2) चिल्लाया, सिद्धार्थ ने जवाब दिया, ''इंशा अल्लाह (ईश्वर की इच्छा)"।
ये भी पढ़ें:Kriti Sanon Spotted: उर्फी जावेद की राह पर कृति सेनन, वीडियो देख भड़के फैंस
Pathaan 2 पर SRK का बयान
शाहरुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'यह हमारे लिए, मेरे परिवार के लिए एक बड़ा दिन है। हमने थोड़ी देर में इस खुशी का अनुभव नहीं किया है। जब भी वह (सिद्धार्थ आनंद) चाहेंगे कि मैं पठान 2 (Pathaan) करूं, तो मैं करूंगा। अगर वे चाहेंगे सीक्वल बनाएं, इसे करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।'
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.