Parul Gulati On Karan Aujla: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस सिंगर वाले करण औजला इस वक्त एक सुर्खियों में फंसे हुए हैं. 'मिस गोरी' नामक एक उभरती हुई एक्ट्रेस ने उन पर जो आरोप लगाए हैं. इस पूरे ड्रामे के बीच, एक्ट्रेस पारुल गुलाटी का जो बयान आया है. विवाद की शुरुआत तब हुई जब मिस गोरी ने करण औजला पर धोखा देने और दिल तोड़ने के संगीन आरोप लगाया था. जिसके बाद पारुल गुलाटी ने बड़े बेबाक तरीके से उनपर सवाल उठाया है, उन्होंने कहा कि "क्या आज के दौर में किसी के पास गूगल नहीं है?" पारुल ने सीधे तौर पर पूछा कि क्या उस एक्ट्रेस को नहीं पता था कि करण शादीशुदा हैं? पारुल का इशारा साफ है कि "यह सब सिर्फ चंद व्यूज, फॉलोअर्स और सस्ती पब्लिसिटी पाने का एक सोची-समझी साजिश है."
अनफॉलो करने के पीछे की सच्चाई
पारुल गुलाटी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया जो आज के दौर के कपल्स के लिए एक रिलेशनशिप गोल बन सकता है. पारुल ने बताया कि वह खुद करण की बहुत बड़ी फैन हैं और एक लाइव शो के दौरान करण ने उन्हें भीड़ में पहचान कर ग्रीट भी किया था. इसके बाद इंस्टाग्राम पर उनकी बात भी हुई. लेकिन कुछ समय बाद, करण ने पारुल को अचानक 'अनफॉलो' कर दिया. शुरुआत में पारुल को यह बुरा लगा, लेकिन जब उन्हें इसके पीछे की वजह समझ आई, तो वह करण की मुरीद हो गईं.
---विज्ञापन---
मिस गोरी के दावों को बताया बकवास
पारुल के अनुसार, "करण अपनी पत्नी पलक औजला को लेकर इतने प्रोटेक्टिव और वफादार हैं कि वह किसी भी ऐसी कंडीशन से दूर रहते हैं, जिससे उनकी पार्टनर को इनसिक्योरिटी महसूस हो. पारुल ने मुस्कुराते हुए कहा, "पलक, तुझे हीरा मिला है!" पारुल ने साफ कहा कि जो इंसान अपनी पत्नी के लिए इतना जिम्मेदार है, वह किसी और को धोखा देने जैसा कदम कभी नहीं उठा सकता है. पारुल गुलाटी ने अपने वीडियो के जरिए एक बड़ा मैसेज दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी सेलेब्स की छवि खराब करना आजकल सबसे आसान काम हो गया है. उन्होंने मिस गोरी के दावों को 'बकवास' बताया है.
---विज्ञापन---