भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर और कंपोजर एआर रहमान इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. वह अपने एक बयान के कारण काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं और इस बयान से वह विवादों में भी घिर गए हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने विक्की कौशल की छावा फिल्म को बांटने वाली बताया था. हालांकि इस पूरे विवाद के बाद एआर रहमान ने माफी मांगी और उन्होंने सफाई भी दी. इन सभी के बीच अब दिग्गज बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने एआर रहमान का सपोर्ट किया. लेकिन वो भी अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
एआर ने मांगी थी माफी
दरअसल, परेश रावल ने एआर रहमान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने माफी मांगी थी. उन्होंने इस वीडियो में कहा था कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. भारत उनके लिए प्रेरणा, गुरु और घर है. म्यूजिक हमेशा से लोगों को जोड़ने और अभिव्यक्ति की आजादी देता है. उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वह भारत के आभारी हैं.
---विज्ञापन---
परेश ने किया एआर रहमान का सपोर्ट
एआर के वीडियो को परेश रावल ने शेयर किया है और उन्होंने कहा, "हमें आपसे प्यार है सर, आप हमारा गर्व हैं".
---विज्ञापन---
लोगों ने किया परेश रावल को ट्रोल
एक्टर ने जैसे ही ट्वीट किया, वैसे ही वो लोगों के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने लिखा, "नहीं, वह हमारा गौरव नहीं है, हम उससे प्यार नहीं करते. कृपया अपने बारे में बोलें. अन्य यूजर ने लिखा, "क्या आप भी विक्टिम कार्ड में फंस गए? तीसरे यूजर ने लिखा, "सर, हमें आपसे बेहतर की उम्मीद थी.इंडस्ट्री के एक सहयोगी के रूप में शायद एकजुटता दिखाने की कुछ जिम्मेदारी बनती है, लेकिन यह व्यक्तिगत रूप से और केवल अपनी ओर से बोलकर ही किया जा सकता है, न कि हम सभी की ओर से. एक और यूजर ने लिखा, "'छावा' में दिखाई गई रियलिटी को बांटने वाला कहने के लिए? सोचा था कि आपकी सोच इससे बेहतर होगी.
एआर रहमान ने छावा को बताया बांटने वाली फिल्म
बता दें कि एआर ने बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि," मैं बीते 8 सालों से ये महसूस कर रहा हूं कि इंडस्ट्री में टैलेंट के दम पर काम नहीं मिलता है. म्यूजिक इंडस्ट्री की बागडोर ऐसे लोगों के हाथों में है, जो न तो क्रिएटिव हैं और ना ही क्रिएटिविटी समझते हैं. धर्म भी कम काम करने का एक कारण है. आपके सामने तो लोग कुछ नहीं बोलते पर पीछे पीछे कुछ न कुछ कहते हैं. उन्होंने आगे कहा, " छावा एक बांटने वाली फिल्म है. मुझे लगता है कि इसने लोगों के बीच के बंटवारे का फायदा उठाया, लेकिन मुझे यह भी लगता है कि इसका मकसद बहादुरी दिखाना था.
यह भी पढ़ें- King: Shah Rukh Khan की ‘किंग’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक