TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Palak Tiwari bold look: समुद्र किनारे रेत पर बैठी पलक तिवारी ने गिराया इंटरनेट का पारा, बोल्ड लुक से बरपाया कहर

Palak Tiwari bold look: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की लाडली बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपने हुश्न के जलवे बिखेरती रहती हैं। बिजली गर्ल अपनी अदाओं और खूबसूरती से अपने फैंस का दिला धड़काती रहती हैं। हालांकि पलक की मॉम श्वेता भी बोल्डनेस के मामले में काफी आगे हैं ,लेकिन पलक ने उन्हें भी पीछे […]

Palak Tiwari bold look: समुद्र किनारे रेत पर बैठी पलक तिवारी ने गिराया इंटरनेट का पारा
Palak Tiwari bold look: श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की लाडली बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अपने हुश्न के जलवे बिखेरती रहती हैं। बिजली गर्ल अपनी अदाओं और खूबसूरती से अपने फैंस का दिला धड़काती रहती हैं। हालांकि पलक की मॉम श्वेता भी बोल्डनेस के मामले में काफी आगे हैं ,लेकिन पलक ने उन्हें भी पीछे छोड़ते हुए अपने बोल्ड लुक से कहर बरपा दिया है। पलक के सोशल मीडिया पर भी काफी सारे फोल्लोवेर्स हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर पाने नए लुक और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जो आते ही धमाल मचा देते हैं। हाल ही में पलक तिवारी ने समुद्र किनारे बैठी हुई अपने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर सांझा की है, जिसमें वो बेहद किलर लुक दे रही हैं।

शार्ट ड्रेस में पलक ने बढ़ाया इंस्टा का पारा  (Palak Tiwari bold look)

पलक तिवारी अपनी बोल्डनेस के लिए हमेशा चाचा में बनी रहती हैं। इस बार उन्होंने समुद्र किनारे बैठकर किलर पोज दिया है। जो उनके फैंन्स का दिल जोरों से धड़का रहा है। इस फोटो में पलक समुद्र किनारे रेट पर बैठी हुई हैं। उन्होंने ऑरेंज कलर शार्ट वन शोल्डर ड्रेस कैरी की हुई ह।  जिसमें वो बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं। उनकी बोल्डनेस ने ठंड के मौसम में  इंस्टा का पारा बढ़ा दिया है। ये भी पढ़ें:Rakhi Adil Video: राखी सावंत ने आदिल से मांगी भारी-भरकम रकम, ऐसा रहा पति का रिएक्शन

परफेक्ट मेकअप लुक में दिखी पलक

पलक तिवारी ने शार्ट ड्रेस के साथ परफेक्ट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और स्मोकी आई के साथ रोजी चीक्स से अपनी ब्यूटी को और भी चमका दिया है। ओपन हेयर और कानों में छोटे से इयररिंग्स पहने हुए बिजली गर्ल काफी गॉर्जियस लग रही हैं। उनकी खूबसूरती का ऐसा जादू चला है कि फैंस उनके इस लुक से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। ये भी पढ़ें:Disha Patani Spotted: दिशा पटानी ने ब्रालेट में फ्लॉन्ट की बॉडी, यूजर पूछा- ‘कपड़े कहां हैं?’

पलक तिवारी का वर्कफ़्रंट

पलक तिवारी अपने हुस्न के जलवे बिखेर कर फैंस को अपना दीवाना तो बना रही हैं। लेकिन लोग उन्हें एक्टिंग करते हुए देखने के लिए पलके बिछाए बैठे हुए हैं। वैसे तो पलक कई वीडियो एल्बम में काम कर चुकी हैं। लेकिन अब वो जल्द ही फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस काफी समय से फिल्म 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा वो भाईजान सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन करने वाली हैं। इसके बाद पलक 'द वर्जिन ट्री' में भी दिखाई देंगी। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.