---विज्ञापन---

Dharmendra को मरणोपरांत मिलेगा Padma Award, हेमा मालिनी ने जताई खुशी, बोलीं-‘गर्व की बात..’

रविवार को सरकार की ओर से पद्म अवॉर्ड 2026 की अनाउंसमेंट की गई और इसमें दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का भी नाम शामिल है. उन्हें मरणोपरांत पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. जिसपर उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने खुशी जाहिर की है और एक ट्वीट भी किया है.

Dharmendra-Hema Malini

Dharmendra: धर्मेंद्र बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हुआ करते थे. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तमाम शानदार फिल्में की हैं और वह इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते थे. हालांकि 24 नवंबर 2025 को उनका निधन हो गया था. उनके निधन ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. परिवार से लेकर फैंस तक सभी दुखी थे. वहीं, रविवार को पद्म विभूषण अवॉर्ड की घोषणा की गई है और इसमें धर्मेंद्र का भी नाम शामिल है. इस खबर को जानने के बाद हेमा मालिनी ने भी खुशी जाहिर की है.

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के पद्म विभूषण अवॉर्ड पर जताई खुशी

धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर हेमा मालिनी ने खुशी जताते हुए एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने धरम जी की फोटो शेयर की है और इसके कैप्शन में लिखा, "मुझे बेहद गर्व है कि सरकार ने फिल्म उद्योग में धरम जी के अपार योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें प्रतिष्ठित पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है.

---विज्ञापन---

इन कलाकारों को भी मिलेगा अवॉर्ड

बता दें कि धर्मेंद्र के अलावा कई अन्य कलाकारों को भी सरकार ने पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए उनका नाम अनाउंस किया है. लिस्ट में फेमस सिंगर अल्का याग्निक, ममूटी, और आर माधवन भी शामिल हैं.

---विज्ञापन---

तमाम बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं धर्मेंद्र

8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में जन्मे धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक गहरी छाप छोड़ी. एक्टर ने दिल भी तेरा हम भी तेरे से बॉलीवुड में शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने शोले, चुपके चुपके, मेरा गाँव मेरा देश, सत्यकाम, फूल और पत्थर, धरम वीर और जुगनू, यादों की बारात जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. उन्होंने न सिर्फ रोमांटिक फिल्में बल्कि एक्शन कॉमेडी और थ्रिलर मूवीज में भी काम किया है.

आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे धर्मेंद्र

आखिरी बार धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस में नजर आए थे. इस मूवी में अगस्त्य नंदा अहम रोल में दिखे थे और धरम जी ने अगस्त्य के पिता का रोल निभाया था. यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

धर्मेंद्र ने रचाई थीं दो शादियां

पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो धर्मेंद्र ने दो शादियां की. पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं. सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता देओल. इसके अलावा उन्होंने दूसरी शादी हेमा मालिनी से की थी. उन्होंने प्रकाश को बिना तलाक दिए धर्म बदलकर दूसरी शादी की. हेमा मालिनी से एक्टर की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं.

यह भी पढ़ें- Padma Awards 2026: धर्मेंद्र से लेकर अलका याग्निक तक, 26 जनवरी को ‘पद्म भूषण’-‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित होंगे ये कलाकार


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---