‘मां के प्यार की कमी नहीं…’, सिंगल डैड करण जौहर ने बच्चों की परवरिश पर तोड़ी चुप्पी
Karan Johar
फादर्स डे 2025 के दौरान करण जौहार का के पॉडकास्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने हाल ही में सिंगल फादरहुड पर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर दिल छू लेने वाला खुलासा किया है। सिंगल फादर बनने के अपने फैसले, बच्चों की परवरिश, और उनके पूछे गए मासूम सवालों पर करण ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि भले ही उनके बच्चों की जिंदगी में कोई मां नहीं है, लेकिन उन्हें कभी भी 'माृं के प्यार' की कमी नहीं महसूस होने दी गई है।
फादर्स डे के दौरान करण का इमोशनल पॉडकास्ट हो रहा वायरल
फिल्ममेकर करण जौहर ने फादर्स डे से पहले अपने पॉडकास्ट Live Your Best Life with Karan Johar के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ी बातें शेयर की हैं। करण ने बताया कि वो किस तरह से एक सिंगल पिता के तौर पर अपने जुड़वा बच्चों यश और रूही की परवरिश कर रहे हैं। करण ने बताया कि अब उनके बच्चे 8 साल के हो गए हैं और धीरे-धीरे उन्हें अपने बर्थ के असलियत जानने में रुचि होने लगी है। करण ने बताया, “अब सवाल उठने लगे हैं। मैंने अब तक बस इतना कहा है कि तुम दादा के दिल से आए हो, लेकिन अब मुझे उन्हें सच बताना पड़ेगा कि वो कैसे इस दुनिया में आए।”
मां की कमी कभी महसूस नहीं होने दी
करण जौहर ने इसी पॉडकास्ट में आगे बताया कि वो भले ही अकेले पेरेंट हों, लेकिन उनके बच्चों को कभी 'मां के प्यार' की कमी महसूस नहीं हुई। उन्होंने कहा, “मेरी मां हीरू जौहर ने बच्चों की परवरिश में मेरी बहुत मदद की है। साथ ही मेरे परिवार के लोग जैसे काजल आनंद, श्वेता बच्चन, गौरी खान, फराह खान और नेहा धूपिया भी बच्चों पर प्यार करते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं। ये सभी मिलकर उन्हें पूरा प्यार और सपोर्ट देते हैं।
पैरेंटिंग बनना सबसे कठिन फैसला
करण ने अपने पॉडकास्ट में आगे बात करते हुए पैरेंटिंग के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि एक अकेले पिता के तौर पर बच्चों की परवरिश करना आसान नहीं था, लेकिन ये उनकी लाइफ का सबसे सही और खूबसूरत फैसला रहा है। उन्होंने कहा, “रूही और यश को पालना मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट डिसीजन है।”
यह भी पढ़ें: Kantara: Chapter 1 फिल्म सेट में हुई तीसरी मौत, एक्टर का हार्ट अटैक से हुआ निधन
करण जौहर वर्कफ्रंट
करण जौहर के फिल्मी करियर की बात करें तो उनकी आखिरी डायरेक्टेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी थी, जो 2023 में रिलीज हुई थी। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 355 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेस मानी गई थी।
यह भी पढ़ें: Kylie Minogue की बिगड़ी तबीयत , बर्लिन समेत 4 देशों में टाले गए शोज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.