Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

OMG 2: इस दिन रिलीज होगा ‘OMG 2’ का ‘हर हर महादेव’ गाना, अक्षय कुमार ने साझा की जानकारी

OMG 2 Second Song: फैंस का इंतजार खत्म करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म ओएमजी 2 का दूसरा गाना हर हर महादेव इस दिन रिलीज होने वाला है।

OMG 2 Second Song: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की OMG 2 इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। ये फिल्म OMG का सीक्वल है, जिसका पहला गाना रिलीज हो चुका है। सभी ने OMG 2 के पहले गाने को खूब पसंद किया था।

अब फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म का दूसरा गाना हर हर महादेव भी रिलीज होने वाला है। इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है जिसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है।

इस दिन रिलीज होगा OMG 2 का दूसरा गाना  (OMG 2 Second Song)

बता दें कि फिल्म OMG 2 का दूसरा गाना 27 जुलाई को रिलीज होने वाला है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अभिनेता ने इस गाने की झलक साझा करते हुए जानकारी दी है कि गाना कल रिलीज होगा और फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कैप्शन

अक्षय कुमार ने पोस्टर के साथ-साथ गाने के नाम का भी खुलासा किया है । उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, #HarHarMahadev। ये गाना कल रिलीज होगा। फैंस इस पोस्ट के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं । आपको बता दें कि अक्षय इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

अक्षय कुमार वर्कफ्रंट

हम अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई कर रहे हैं। उम्मीद है कि ये फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी।

OMG 2 स्टारकास्ट   (OMG 2 Second Song)

बताते चलें कि फिल्म ‘ओएमजी 2’ अक्षय कुमार, भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी को कांति शरण मुद्गल के किरदार में देखा जाएगा, जो शिव के बड़े भक्त हैं। वहीं, यामी गौतम वकील के रोल में होंगी। अब फैंस को फिल्म के रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

Latest

Don't miss

पाक एक्ट्रेस Mahira Khan ने रचाई दूसरी शादी, किंग खान संग रोमांस कर बटोर चुकी हैं सुर्खियां

Shah Rukh Khan Actress Mahira Khan Second Wedding: पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं हैं।...

Fukrey 3 Collection Day 4: ‘फुकरे 3’ की टोली ने रविवार को काटा बवाल, चौथे दिन छापे इतने करोड़

Fukrey 3 Collection Day 4: 'फुकरे 3' (Fukrey 3 ) फुकरे फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई...

Asha Parekh Birthday: शादीशुदा मर्द के प्यार में पागल थीं एक्ट्रेस, तन्हाई में काटी जिंदगी, क्यों डरते थे लोग?

Asha Parekh Birthday: 60-70 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस की बात हो तो आशा पारेख (Asha Parekh) का नाम सबसे ऊपर आता है। एक...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here