OMG 2 Day 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) और पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi) स्टारर फिल्म OMG 2 को फैंस की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचाया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद OMG 2 दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच लाने में कामयाब हो रही है। फिल्म अपनी कमाई में हर दिन इजाफा कर रही है और अच्छा परफॉर्म दे रही है जो फैंस को पसंद आ रहा है। सारी कहानी पंकज त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। अब फिल्म ने 15 अगस्त यानी मंगलवार को काफी अच्छा बिजनेस किया है। फिल्म का 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है जो शानदार है। तो चलिए बिना देर किये जानते हैं कि फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार पर थूकने और थप्पड़ मारने के मिलेंगे 10 लाख, मिली धमकी
गदर 2 को टक्कर देती दिखी OMG 2
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG 2 में पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने शिव के दूत की अपनी भूमिका से सभी का दिल जीत लिया है। हालांकि सनी देओल की गदर 2 से इस फिल्म को क्लैश का सामना करना पड़ रहा है, फिर भी वो अच्छा प्रदर्शन कर रही है।। OMG 2 फिल्म OMG का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ परेश रावल ने काम किया था। फिल्म की कमाई में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है।
अब OMG 2 का 5वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गया है जो ये जाहिर कर रहा है कि फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का लाभ मिला है। फिल्म ने अपने 5वें दिन 18.50 करोड़ का बिजनेस कर अपनी कुल कमाई 73.67 करोड़ रुपये हो गई है।
आइए एक नजर डालें सभी दिनों के OMG 2 Day 5 Box Office Collection
11 अगस्त 2023 दिन शुक्रवार को फिल्म का ओपनिंग डे था इस दिन उसने करीब 10 करोड़ का बिजनेस किया था।
12 अगस्त 2023 दिन शनिवार को OMG 2 ने 15.3 करोड़ की कमाई कर अपने खाते में इजाफा किया था।
13 अगस्त 2023 दिन रविवार को फिल्म ने 17.55 करोड़ की कमाई की थी जो एक अच्छी बढ़त थी।
14 अगस्त 2023 दिन सोमवार को फिल्म की कमाई में कमी आई और उसने 12.06 करोड़ की कमाई की। इस बात से निराशा हुई।
15 अगस्त 2023 दिन मंगलवार के दिन की कमाई की बात करें तो इस दिन फिल्म को छुट्टी का लाभ मिला और उसने 18.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
OMG 2 फिल्म की स्टारकास्ट (OMG 2 Day 5 Box Office Collection)
आपको बताते चलें कि फिल्म OMG 2 को सेक्स एजुकेशन बेस्ड फिल्म है। इसमें अक्षय कुमार. पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आए है। हालांकि फिल्म की पूरी कहानी पंकज त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। फैंस की तरफ से मूवी को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।