-विज्ञापन-

सामने आया ‘भूल भुलैया 2’ का नया पोस्टर, कार्तिक आर्यन ने मिलवाया अपनी सहेलियों से

मुंबई। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म से कार्तिक आर्यन, कियारा और तब्बू का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं अब फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है, जिसमें कार्तिक चुड़ैलों से घिरे नजर आ रहे हैं।
कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

उन्होंने लिखा कि मिलिए मेरी सहेलियों से #RoohBaba, भूल भुलैया देखने आइए 20 मई को। कार्तिक के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने लिखा, ‘हैलो सहेलियों’, तो अरमान मलिक ने लिखा, ‘अब इंतजार नहीं होता’। वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘इतना हॉट बाबा होगा तो भूत को भी प्यार हो जाएगा।‘

 

बीते दिनों अभिनेत्री कियारा ने अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने किरदार रीत से मिलवाया था, जो डरी हुई नजर आ रही थी। वहीं, तब्बू ने भी अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा कि एक शैतान या एक परी? या बीच में कहीं…! इस वीडियो में तब्बू डरी सहमी दिखाई दे रही थीं। टीजर और सबके लुक देखने के बाद फैंस की फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ का रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं।

 

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here