Neil Nitin Mukesh: ‘हाथ में डंडा-फटा स्वेटर’ 41 साल के इस एक्टर का हुआ बुरा हाल, लुक देखकर हर कोई हैरान
Neil Nitin Mukesh
Neil Nitin Mukesh: इन दिनों सोशल मीडिया एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, वायरल हो रही ये फोटो किसी बुजुर्ग की लग रही है, लेकिन ये बॉलीवुड के बेहद हैंडसम नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) की तस्वीर है।
जी हां, एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर किया है, जिनमें सफेद दाढ़ी, मुरझाए गाल, टूटा चश्मा हाथों में सिगरेट का कश लेते हुए एक्टर का लुक वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर बॉलीवुड का छलका दर्द, इन स्टार्स ने परिवार के प्रति जताई संवेदना
[caption id="attachment_345731" align="alignnone" ] Neil Nitin Mukesh[/caption]
इंटरनेट पर वायरल हो रही है Neil Nitin Mukesh की फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक्टर के इस लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, इस पर जमकर अपने-अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस फोटोज में एक्टर को बुजुर्ग के तौर पर दिखाया गया है। साथ ही उन्होंने बेहद कम मेकअप किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है कि- ''धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है, इसलिए मैं स्मोक नहीं करता हूं।''
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट्स
बता दें कि नील नितिन मुकेश के इस लुक को देखकर फैंस बेहद हैरान है। इतना ही नहीं बल्कि कई यूजर्स तो उन्हें आसानी से पहचान भी नहीं पा रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि- ''ब्रावो क्या मेकअप है।'', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ''ओह गॉड यह आप हैं, बेहद शानदार कोशिश जो आप करते हैं, जो यहां सभी को बहुत इंस्पायर करता है, जारी रखें और चमकते रहें।'' इसके साथ ही एक और अन्य यूजर ने लिखा कि- ''आप अमिताभ बच्चन की तरह लग रहे हैं।''
[caption id="attachment_345732" align="alignnone" ] Neil Nitin Mukesh[/caption]
वायरल हो रही तस्वीरों में 80 साल के बुजुर्ग लग रहे हैं Neil Nitin Mukesh
बता दें कि वायरल हो रही इन फोटोज में अभिनेता 80 साल के बुजुर्ग लग रहे हैं। साथ ही उनका ये लुक फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है। इसके साथ ही इन फोटोज में उनका कमाल का मेकअप उनके लुक को और भी खास बना रहा है। साथ ही फैंस को अब उनकी आने वाली फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार है। हालांकि एक्टर की ये फोटो किस फिल्म की हैं और इस कैप्शन से वो क्या कहना चाह रहे हैं ये अभी पता नहीं चल पाया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.