-विज्ञापन-

नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह को लगी लाखों की चपत, होटल से बेशकीमती सामान चोरी

Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। दरअसल बीते दिन सिंगर और उनके पति के साथ एक बड़ा हादसा हुआ। आपको बता दें कि इनदिनों नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ हिमाचल में छुट्टियां मना रही हैं। वो जिस होटल में रुकी थीं वहां से चोरी की घटना सामने आई है। आइए जानते हैं पूरी खबर:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहनप्रीत बीते दिनों मंडी के होटल में ठहरे हुए थे, वहां उनके बेशकीमती सामान चोरी हो गए। यह घटना हिमाचल प्रदेश के मंडी इलाके के एक नामी होटल की है। ऐसा बताया जा रहा है कि होटल से रोहन की एपल वॉच, आईफोन और डायमंड रिंग चोरी हुई है।खबरों के मुताबिक, होटल में रात को सोने के बाद सुबह जब रोहनप्रीत की आंखें खुली तो उन्होंने देखा कि टेबल पर से उनका फोन, अंगूठी और सामान गायब है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी।

खबरों की मानें तो पुलिस इस मामले होटल के पूरे स्टाफ से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, होटल के सीसीटीवी कैमरे में खंगाले जा रहे हैं। अब इस मामले को लेकर मंडी की एसपी का कहना है कि केस में होटल के स्टाफ के साथ पूछताछ उन्होंने जारी रखी हुई है। फिलहाल इस केस में कुछ भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इस पूरे मामले की वजह से नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सुर्खियों में छाए हुए हैं।

आपको बता दें कि यह स्टार कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है। अक्सर ये अपनी पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। बीते दिनों नेहा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो बेडरूम में चाय की चुसकी लेती नजर आ रही हैं।

Latest

Don't miss

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी में कब्ज ने कर दिया है परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

Constipation In Pregnancy: प्रेग्नेंसी टाइम हर महिला के लिए खास होता है। ये टाइम जितना खास होता है उतना ही परेशानियों से भी भरा...

Arjun Rampal Daughter Myra: अर्जुन रामपाल को बेटी मायरा रामपाल के फैशन शो डेब्यू पर प्राउड, वायरल हुई तस्वीर

Arjun Rampal Daughter Myra: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मायरा रामपाल ने मुंबई में डियोर के प्री-फॉल फैशन शो 2023 के रनवे में...

Parineeti-Raghav Marriage: हार्डी संधू ने किया परिणीति चोपड़ा को कॉल, शादी के लेकर किया बड़ा खुलासा

Parineeti-Raghav Marriage: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक जमीन तक लोग...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here