TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Neha Kakkar Spotted: नेहा कक्कड़ का पैपराजी को पोज देने से इनकार, बोलीं- ‘मेरी हालत खराब’

Neha Kakkar Spotted: नेहा कक्कड़ बीते कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं। लेकिन अब नेहा को आउटिंग के दौरान पैप्स ने स्पॉट कर लिया है, साथ ही प्लेबैक सिंगर का वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। हालांकि क्लिप में नेहा कैमरों से शक्ल छिपाती नजर आ रही हैं। Neha Kakkar Spotted […]

Neha Kakkar Spotted: नेहा कक्कड़ का पैपराजी को पोज देने से इनकार, बोलीं- 'मेरी हालत खराब'
Neha Kakkar Spotted: नेहा कक्कड़ बीते कुछ समय से लाइमलाइट से दूर हैं। लेकिन अब नेहा को आउटिंग के दौरान पैप्स ने स्पॉट कर लिया है, साथ ही प्लेबैक सिंगर का वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। हालांकि क्लिप में नेहा कैमरों से शक्ल छिपाती नजर आ रही हैं।

Neha Kakkar Spotted

नेहा कक्कड़ के लेटेस्ट स्पॉटेड (Neha Kakkar Spotted) वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में नेहा ऑल ब्लैक अटायर में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने ब्लैक मास्क के साथ गॉगल्स लगा रखा है। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को देख जैसे ही पैप्स उन्हें कैप्चर करने के लिए आगे बढ़ते हैं। वैसे ही नेहा बोल उठती हैं,'आप मुझे तभी कवर करते हो जब मैं अपने सबसे खराब हालत में होती हूं।' ये कहने के बाद नेहा हंसने लग जाती हैं। ये भी पढ़ें:Waheeda Rehman Birthday: वहीदा रहमान पर लगा था गुरुदत्त की मौत का आरोप, किस्मत ने मारी अचानक पलटी

Neha Kakkar का पोज देने से इनकार 

पैप्स भी नेहा को कैप्चर करते रहते हैं, और सिंगर से मास्क नीचे करने की डिमांड करते हैं। हालांकि नेहा ऐसा करने से भी मना कर देती हैं। सिंगर कहती हैं,'सॉरी अभी मैं ऐसे पोजिशन में नहीं हूं।' इसके बाद पैप्स उनसे उनके पति रोहन को लेकर सवाल करते हैं। इसपर नेहा कहती हैं,'रोहन ठीक हैं।' नेहा का ये वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है और फैंस इसपर दिल खोलकर रिएक्ट कर रहे हैं। ये भी पढ़ें:Sid Kiara Wedding: जैसलमेर के इस पैलेस में शादी, दिल्ली-मुंबई में रिसेप्शन, जानें सिद्धार्थ-कियारा वेडिंग का शाहरुख कनेक्शन

Neha Kakkar की क्यूटनेस के कायल हुए फैंस 

नेहा कक्कड़ की वायरल क्लिप (Neha Kakkar Viral Video) पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है,'वह जहां भी जाती हैं खुशियां बिखेरती हैं।' दूसरे ने लिखा है,'अगर ये वर्स्ट कंडिशन में ऐसी दिखती हैं तो बेस्ट में कितनी प्यारी दिखती होंगी...क्यूट और स्वीट नेहा कक्कड़।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'यार ये कितनी प्यारी है यार।' ऐसे ही बाकी फैंस को भी नेहा की तारीफ करते हुए हार्ट और लव वाला इमोजी बनाते देखा गया है। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.