Neha Kakkar: बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ऐसे तो अपने गानों के लिए हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. बीते दिनों वह अपने गाने कैंडी शॉप को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल हुई थीं. लोगों ने उन्हें इस तरह के गाने बनाने के लिए खूब खरी खोटी सुनाई थी.हालांकि हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट से खलबली मचा दी है.अब नेहा कक्कड़ ने सभी चीजों से ब्रेक लेने का फैसला किया है, जिसको लेकर उन्होंने खुद ऐलान किया है.
नेहा कक्कड़ ने लिया जिम्मेदारियों से ब्रेक
दरअसल, सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने ब्रेक लेने का ऐलान किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा, "जिम्मेदारियों, रिश्तों, काम और हर उस चीज से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का समय आ गया है जिसके बारे में मैं अभी सोच सकती हूं. पता नहीं मैं वापस आऊँगी या नहीं.
---विज्ञापन---
लोगों से उनकी फोटो क्लिक न करने की रिक्वेस्ट की
इसके अलावा उन्होंने एक और स्टोरी शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, "मैं पपराजी और फैंस से भी रिक्वेस्ट करती हूं कि बिल्कुल भी मेरी फोटोज क्लिक न करें. मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करेंगे और इस दुनिया में मुझे आजादी से जीने देंगे. कोई कैमरा नहीं प्लीज. मेरी रिक्वेस्ट है. मेरी शांति के लिए आप ये कम से कम मुझे दे सकते हैं. हालांकि नेहा ने इस पोस्ट को आधे घंटे बाद डिलीट कर दिया था. वहीं, उन्होंने ब्रेक लेने वाली बात क्यों कही इस बात का फिलहाल पता नहीं लग पाया है.
---विज्ञापन---
कैंडी शॉप गाने को लेकर नेहा हुईं थी ट्रोल
आपको बता दें कि बीते दिनों वह अपने गाने कैंडी शॉप को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं. जिसे उनके भाई टोनी कक्कड़ ने कंपोज किया था. लोगों को इस गाने में उनके डांस स्टेप्स बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे. दोनों भाई बहन अक्सर ही म्यूजिक वीडियोज बनाते रहते हैं.
रोहनप्रीत संग 2020 में नेहा ने की थी शादी
पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने पंजाबी म्यूजिकल आर्टिस्ट रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की. कपल ने अक्तूबर 2020 में शादी की थी और अक्सर ही नेहा अपने पति रोहन के साथ फोटोज वीडियो शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें- आने वाला है ‘कभी खुशी कभी गम’ का दूसरा पार्ट? Shah Rukh Khan ने ली Amitabh Bachchan की जगह, जानें आखिर क्या है सच