National Film Awards 2022: 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा आज, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट
68th National Film Awards: 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (68th National Film Awards) की अनाउंसमेंट 22 जुलाई, शुक्रवार को होने जा रही है। बताते चलें कि सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से इसकी घोषणा आज शाम 4 बजे की जाएगी। बताते चलें कि इस इवेंट का आयोजन भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से ही किया जाता है। अवॉर्ड का सीधा प्रसारण PIB के सोशल मीडिया हैंडल से किया जाएगा।
बताते चलें कि 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई सारे एक्टर्स और फिल्मों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित कर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इस साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Awards 2022) की रेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा की सुपरहिट फिल्म मूवी 'शेरशाह' शामिल है। वहीं, विक्की कौशल की 'सरदार उधम सिंह' और अजय देवगन की 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का नाम भी अवॉर्ड की दावेदारी में सामने आ रहा है। इतना ही नहीं लिस्ट में अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' को भी शामिल किया गया है।
और पढ़िए –‘शहजादा’ में अल्लू अर्जुन के कैमियो रोल पर कार्तिक आर्यन ने किया खुलासा, जानें सच
इन श्रेणियों में दिया जाएगा सम्मान
कैटेगरी की बात करें तो हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, छत्तीसगढ़ी, हरियाणवी, खासी, मिसिंग, तुलु, बंगाली, कन्नड़, मराठी, मणिपुरी, ओडिया और पनिया भाषा के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का सम्मान दिया जाता है।
बताते चलें की कलाकारों के उत्साह को बढ़ाने के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड की शुरुआत की गई थी। इसके अन्तर्गत कला, संस्कृति, सिनेमा और साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने के लिए कलाकारों को सम्मानित किया जाता है। पिछले साल के नेशनल अवॉर्ड्स पर गौर फरमाएं तो, कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस और मनोज बाजपेयी के अलावा साउथ एक्टर धनुष को बेस्ट एक्टर चुने गए थे। वहीं, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे' बेस्ट मूवी बनी थी।
और पढ़िए –रितेश सिधवानी ने रुसो ब्रदर्स के लिए होस्ट की ग्रैंड पार्टी, मलाइका -अर्जुन समेत पहुंचे ये सितारें
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.