TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

National Cinema Day: नेशनल सिनेमा डे पर फैंस को तोहफा, सिर्फ 75 रुपए में देख सकते है कोई भी फिल्म

National Cinema Day: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस हर साल भारत में 16 सितंबर को मनाया जाता हैं। लेकिन किसी वजह के चलते नेशनल सिनेमा डे आज 23 सितंबर को देश भर में मनाने का फैसला किया गया है। इस खास दिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया गया है। खबर है कि, 75 रुपये में […]

National Cinema Day
National Cinema Day: राष्ट्रीय सिनेमा दिवस हर साल भारत में 16 सितंबर को मनाया जाता हैं। लेकिन किसी वजह के चलते नेशनल सिनेमा डे आज 23 सितंबर को देश भर में मनाने का फैसला किया गया है। इस खास दिन पर फैंस को एक खास तोहफा दिया गया है। खबर है कि, 75 रुपये में मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में लोगों को फिल्म देखने का मौका मिल रहा है। इतना ही नहीं इस अहम दिन को लकर फैंस के साथ-साथ मेकर्स और सितारों में भी उत्साह है। यहाँ पढ़िए Celebs Spotted: सारा अली खान ने पैपराजी को दिखाए तेवर, यूजर बोला- 'इतना भाव तो कैटरीना-करीना भी...

सिनेमा दिवस पर फैंस को तोहफा

जानकारी मिल रही है कि, कोरोना काल से पहले हर वीकेंड पर सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती थी। इतना ही नहीं टिकट घर के बाहर तक लंबी-लंबी लाइने लग जाती थी लेकिन कोविड के बाद फिल्मों का क्रेज कम हो गया और ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपना दमदबा कामय कर लिया जिसका सीधा असर सिनेमाघरों और फिल्ममेकिंग पर पड़ा। ऐसे में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दर्शकों को एक शानदार तोहफा दे दिया।

सिर्फ 75 रुपये में देखें फिल्म

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लोगों को थिएटर की तरफ खींचने के लिए लगभग 4 हजार सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में टिकट देने का फैसला किया है। इस खबर के बाद फैंस में हलचल तेज हो गई है। इसी के साथ एक बयान भी जारी किया गया है कि, 'किसी भी मूवी की टिकट 75/- रुपये में मिलेगी'। इसी के साथ जानकारी दी है कि कैसे आप टिकट बुक कर सकते हैं? यहाँ पढ़िएPriyanka Chopra Video: न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट में प्रियंका चोपड़ा ने लिया गोलगप्पों का स्वाद, शेयर किया पोस्ट

ऐसे करें टिकट की बुकिंग

बता दें, पहले मल्टीप्लेक्स की वेबसाइट पर जाएं। साइन अप करें या अपने विवरण के साथ लॉग इन करें। इसके बाद अपने क्षेत्र में अपने शहर और थिएटर का चयन करें और उस फिल्म का चयन करें जिसे आप देखना चाहते हैं और चयन के बाद आखिरी में भुगतान करे। इससे आपकी टिकट बुक हो जाएगी और आप फिल्म का आनंद ले सकते हैं। तो फिर देर किस बात की जल्दी करें अप्लाई। यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड सेजुड़ी ख़बरें  Click Here –  News 24 APP अभीdownload करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.