TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

इश्क में धर्म की परवाह किए बिना इन मुस्लिम सितारों ने चुना हिंदू पार्टनर

Muslim Stars Marriage With Hindu Partners: प्यार अंधा होता है वो किसी जाति धर्म की दीवार को नहीं मानता। न ही रंगभेद और उम्र की परवाह करता। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिलता है। ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने मुस्लिम होते हुए अपने जीवन साथी के रूप में हिंदू पार्टनर […]

Image Credit: Google
Muslim Stars Marriage With Hindu Partners: प्यार अंधा होता है वो किसी जाति धर्म की दीवार को नहीं मानता। न ही रंगभेद और उम्र की परवाह करता। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिलता है। ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने मुस्लिम होते हुए अपने जीवन साथी के रूप में हिंदू पार्टनर को चुना। कई बॉलीवुड स्टार को तो इस वजह से ट्रोल भी होना पड़ा तो कुछ को घरवालों की नाराजगी सहनी पड़ी। आइए जानते हैं कि वो कौन से सितारे हैं। यह भी पढ़ें: ‘स्पेशल 26’ का आएगा सीक्वल? अनुपम खेर ने खुद किया खुलासा

नरगिस और संजय दत्त  (Muslim Stars Marriage With Hindu Partners)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नरगिस और संजय दत्त (Nargis and Sanjay Dutt) का आता है। नरगिस और संजय दत्त ने परिवार के खिलाफ जाकर एक दूसरे से शादी की थी। पता हो कि नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था। नरगिस और सुनील दत्त की मुलाकात ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मदर इंडिया' के सेट पर हुई थी। [caption id="attachment_362108" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साल 1958 में उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। सुनील दत्त और नरगिस की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक थी। हालांकि अब दोनों ही इस दुनिया में नहीं रहे।

सुनील शेट्टी माना कादरी

हिंदी फिल्म जगत के अन्ना यानी सुनील शेट्टी का नाम भी इस लिस्ट में आता है। इस फिटमैन ने अपने पार्टनर के रूप में एक मुस्लिम लड़की को चुना। [caption id="attachment_362109" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] सुनील शेट्टी और माना कादरी (Sunil Shetty Mana Qadri) को एक नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। पता हो कि माना एक बिजनेस वुमैन हैं।

मनोज बाजपेयी शबाना रजा

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मनोज वाजपेयी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी रील लाइफ के साथ ही वो अपनी रीयल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। [caption id="attachment_362110" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] आपको पता हो कि मनोज ने एक्ट्रेस शबाना रजा (Manoj Bajpayee Shabana Raza) से शादी की थी। शादी के बाद से शबाना ने फिल्मी पारी को बाय बोल गृहस्थी को संभाल लिया।

दिया मिर्जा साहिल संघा

मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने प्रोड्यूसर साहिल संघा (Dia Mirza Sahil Sangha) से साल 2014 में शादी की थी। [caption id="attachment_362111" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] साल 2001 में 'रहना है तेरे दिल में' से फिल्मों में डेब्यू किया था।

ऋतिक रोशन सुजैन खान       (Muslim Stars Marriage With Hindu Partners)

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Sussanne Khan) ने एक्टर संजय खान की बेटी सुजैन खान से साल 2000 में शादी की थी। इन दोनों के 2 बच्चे भी हैं। [caption id="attachment_362112" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption] हालांकि दोनों की शादी बहुत लंबी नहीं चली और साल 2014 में तलाक हो गया। अब ये दोनों स्टार्स अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.