Mukhesh Chhabra In Jawan: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर हिट ‘जवान’ लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने में लगी हुई है। महज 2 दिन में 100 करोड़ पार कर जाने वाली ये फिल्म सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और अभी भी नए रिकॉर्ड बनाने पर कायम है। इन सबके बीच एक-एक कर फिल्म की स्टार कास्ट और उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें निकलकर सामने आ रही हैं।
कैमियो पर मुकेश छाबड़ा का जवाब (Mukhesh Chhabra In Jawan)
कभी शाहरुख खान तो कभी एटली किसी न किसी से जुड़ा कोई न कोई किस्सा हर दिन खबरों में जगह बना रहा है। इस कड़ी में ही फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी फिल्म में अपने कैमियो के बारे में बात की है। जी हां फिल्म में कास्टिंग डायरेक्टर ने एक छोटा-सा रोल प्ले किया है जिसके बारे उन्होंने खुलकर बात की है।
पीछे पड़ गए थे एटली-शाहरुख
इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने जवान में कास्टिंग की है। इसके साथ ही उन्होने अपना एक और हुनर भी दिखाया है। फिल्म में उन्हें एक छोटा सा रोल प्ले करते हुए देखा गया है जिसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि- मुझे एक्टर थोड़ी न बनना है, वो तो शाहरुख खान सर और फिल्म के डायरेक्टर एटली पीछे पड़ गए थे कि ‘अरे तुम ही इस पार्ट को कर लो बहुत मजा आएगा।’ बस मैंने उन्हीं के जोर देने पर एक कैमियो किया है।
कितनी ली है फीस ?
इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि-देखो मैं शाहरुख सर का बहुत बड़ा फैन हूं। अपने पसंदीदा स्टार के सामने मैं एक्टिंग कर पा रहा हूं, इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ हो ही नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों ने यहां भी नोटिस कर लिया, ये देखकर मैं हैरान हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इसके पैसे लिए थे तो उन्होंने कहा कि मेरे बचपन का सपना पूरा हो रहा था तो यहां फीस की गुंजाइश ही नहीं होती है।