Mouni Roy : ट्रोलर्स से परेशान हुईं मौनी रॉय, मजबूरी में उठाना पड़ा ये कदम

Mouni Roy : मौनी रॉय ने हाल ही में मियामी से आपना वीडियो शेयर किया था। हालांकि, उन्होंने जल्द ही इंस्टाग्राम रील्स से अपनी वीडियो को डिलीट कर दिया है।

Mouni Roy : टीवी की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय ने हाल ही में मियामी से अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय ऑरेंज-व्हाइट बिकिनी में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को एक स्कर्ट के साथ स्टाइल किया हुआ है। एक्ट्रेस सड़क पर टहलती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने जल्द ही इंस्टाग्राम रील्स से अपनी वीडियो को डिलीट कर दिया है।

मौनी ने शेयर किया था अपना ग्लैमरस वीडियो (Mouni Roy)

दिशा पाटनी और मौनी रॉय न्यू बेस्टी बनी हैं। जो इन दिनों एक साथ मियमि में वेकेशन मना रही हैं। दोनों की बेस्ट फ्रेंड गोल्स देते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हाल ही में, मौनी रॉय ने एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसे उनकी बेस्टी दिशा पाटनी ने रिकॉर्ड किया था।

- विज्ञापन -

दिशा ने मौनी की बॉडी पर किया कमेंट

वैसे तो मौनी रॉय की ये वीडियो देखने में नार्मल ही लग रही है लेकिन कई लोगों ने मौनी की पोस्ट पर भद्दे कमेंट किए हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को उनके पहनावे के लिए शर्मिंदा किया और ऐसा लग रहा है कि मौनी ने वीडियो को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है। इस वीडियो पर मौनी की दोस्त दिशा पटानी ने भी कमेंट कर लिखा था, “इस शरीर को देखो! दिशा और मौनी ने इससे पहले मियामी से दोनों की और भी तस्वीरें शेयर की थीं।

दिशा ने सभी के लिए लिखा पोस्ट

बता दें कि दिशा और मौनी की हाल ही में दोस्ती हुई है। दोनों अक्षय कुमार के साथ ‘द एंटरटेनर टूर’ का हिस्सा थीं। एंटरटेनर्स में अक्षय कुमार, नोरा फतेही, अपारशक्ति खुराना, दिशा, मौनी, सोनम बाजवा और स्टेबिन बिन शामिल हैं जिन्होंने लाइव ऑडियंस का मनोरंजन किया है। जैसे ही सब खत्म हुआ, दिशा ने सभी के लिए एक पोस्ट लिखा किया। उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “नई यादों और नए दोस्तों के लिए..उनके लिए आभारी हूं।”

Don't miss

Gulab Jamun Recipe: मीठा खाने के हैं शौकीन? घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड के परफेक्ट गुलाब जामुन, आसान है रेसिपी

Gulab Jamun Recipe: गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो ये किसी भी हलवाई की...

10 सेकंड में 100 kmph की स्पीड, 2 लाख की इस बाइक को 6000 रुपये में लेकर हो जाएं फुर्र

Yamaha Bikes: यामाहा का नाम आते ही हमारे जहन में हाई स्पीड और डैशिंग लुक्स वाली बाइक का ख्याल आता है। कंपनी की एक...

मत चूकिए मौका! महज 4000 रुपये में घर लेकर आएं Honda Activa 6G, 48 kmpl की है माइलेज

Honda Activa 6G: होंडा एक्टिवा 6जी सालों से लोगों के दिलों की धड़कन बना हुआ है। इसमें सभी एडवांस तकनीक के साथ जानदार सेफ्टी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version