‘सारा जमाना’ गाने में बल्ब वाली जैकेट अमिताभ बच्चन का था आइडिया, बोले-‘बहुत हुआ था पछतावा’
AMITABH BACHCHAN
Amitabh Bachchan In KBC 15: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी के फेमस रियालिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में नजर आ रहे हैं। इस शो में उन्हें अक्सर अपनी लाइफ से जु'ड़ी कई दिलचस्प बातें कंटेस्टेंट के साथ शेयर करते हुए देखा गया है। इस कड़ी में एक्टर ने अपनी हिट फिल्म 'याराना से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।
सुनाया 'याराना' से जुड़ा किस्सा (Amitabh Bachchan In KBC 15)
दरअसल शो के दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ अपनी हिट फिल्म 'याराना' से जुड़ा एक बेहतरीन किस्सा सुनाया। बता दें कि इस फिल्म के गाना 'सारा जमाना' बहुत फेमस हुआ था। गाने के साथ ही साथ इसमें अमिताभ बच्चन का लुक भी खूब चर्चा में रहा था। इस गाने में अमिताभ बच्चन ने बल्ब से भरी हुई जैकेट पहनी थी। उनका ये आइकॉनिग गाना आज भी सभी को याद है।
पहनी थी बल्ब वाली जैकेट
अब उन्होंने 'केबीसी 15' के एक एपिसोड के दौरान बताया कि वो जैकेट पर बल्ब वाला आइडिया उन्हीं का था। एक्टर ने कहा- “वो आउटफिट मेरा आइडिया था लेकिन बाद में मुझे पछतावा हुआ। मैंने डिजाइनर को कहा कि मुझे बल्ब चाहिए क्योंकि मुझे चमकना था। उन्होंने आउटफिट बनाया और बल्ब को तार के साथ, फिर तार को प्लग में जोड़ दिया तो डांस में जो आपने सारे स्टेप्स देखे, वो प्लग की वजह से थे क्योंकि बिजली मेरे अंदर दौड़ रही थी”। जी हां एक्टर को एक जंपर सूट पहनना था जिसपर बहुत सारे इलेक्ट्रिक बल्ब लगे हुए थे।
50 हजार लोग हुए थे इकट्ठा
इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर से कहा था कि इस गाने को कोलकाता के फेमस नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम शूट किया जाए। इस पर उन्होंने कहा था कि वहां शूटिंग के लिए लोगों को कैसे लाएंगे। इस पर बिग बी ने उन्हें ही आइडिया दिया था कि शूटिंग की खबर फैला दो और उसके बाद स्टेडियम में 50 हजार लोग इकट्ठा हो गए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.