---विज्ञापन---

‘Dhurandhar’ की राह पर चली ‘Border 2’, जानिए क्या है माजरा?

Border 2 Midnight Shows: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के लिए मेकर्स ने मास्टरप्लान तैयार किया है. रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की तर्ज पर अब 'बॉर्डर 2' के भी मिडनाइट (आधी रात) शो चलाने का फैसला लिया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा फैंस अपनी पसंदीदा फिल्म देख सकें.

Border 2 Midnight Shows

Border 2 Midnight Shows: साल 1997 में आई 'बॉर्डर' ने जो इतिहास रचा था, उसे दोहराने के लिए 'बॉर्डर 2' पूरी तरह तैयार है. फिल्म को लेकर क्रेज इतना ज्यादा है कि दिन के सारे शो फुल हो रहे हैं. इसी भारी डिमांड को देखते हुए सिनेमाघरों ने अब आधी रात को भी फिल्म दिखाने की तैयारी कर ली है. ठीक वैसे ही जैसे हाल ही में आई रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के लिए किया गया था. मिडनाइट शोज की शुरुआत होने से फिल्म की कमाई और फैंस के उत्साह में बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है.

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' वाला फॉर्मूला

हाल ही में जब रणवीर सिंह की 'धुरंधर' रिलीज हुई थी, तो दर्शकों की भारी भीड़ की वजह से थिएटर्स ने देर रात और आधी रात (मिडनाइट) के शो शुरू किए थे. वह प्रयोग इतना सफल रहा कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. अब 'बॉर्डर 2' के मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी वही रास्ता चुना है. सनी देओल की फिल्म का क्रेज युवाओं और परिवारों में इतना ज्यादा है कि लोग रात को भी फिल्म देखने के लिए तैयार हैं.

---विज्ञापन---

क्यों पड़ी मिडनाइट शोज की जरूरत?

'बॉर्डर 2' ऑडियंस के लिए केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशन है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कई शहरों में 'हाउसफुल' के बोर्ड लग गए हैं. खासकर दिल्ली, मुंबई, पंजाब और यूपी जैसे राज्यों में सुबह और शाम के शो भरे हुए हैं. ऐसे में जो लोग वर्किंग हैं या जिन्हें दिन की टिकट नहीं मिल पा रही है, उनके लिए ये मिडनाइट शो किसी तोहफे से कम नहीं होंगे. इससे फिल्म को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के लंबे वीकेंड का पूरा फायदा मिलेगा.

---विज्ञापन---

5,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर कब्जा

यह फिल्म भारत भर में 5,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. मिडनाइट शोज जुड़ने के बाद शो काउंट में और इजाफा होगा. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर फिल्म रात के समय भी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो यह पहले ही दिन 'धुरंधर' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों के शुरुआती आंकड़ों को पीछे छोड़ सकती है. सनी देओल का हथौड़ा एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर चलने के लिए तैयार है.

फैंस के लिए खास अनुभव

थिएटर मालिकों का कहना है कि देशभक्ति वाली फिल्मों का मजा बड़े ग्रुप में आता है. मिडनाइट शो में अक्सर युवा दोस्तों के साथ आते हैं, जिससे माहौल काफी जोश से भरा होता है. सनी देओल की दहाड़ और दिलजीत दोसांझ व वरुण धवन की मौजूदगी इस अनुभव को और भी यादगार बना देगी.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---