Mere Sawaal Ka Song: ‘शहजादा’ का गाना ‘मेरे सवाल का’ रिलीज, कृति के पीछे लट्टू दिखे कार्तिक
Mere Sawaal Ka Song: 'शहजादा' का गाना 'मेरे सवाल का' रिलीज, कृति के पीछे लट्टू दिखे कार्तिक
Mere Sawaal Ka Song: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' सुर्खियों में है। बीते दिन मूवी अपनी रिलीज डेट को आगे बढ़ाए जाने पर हेडलाइंस का हिस्सा बनी थी। वहीं अब फिल्म का गाना 'मेरे सवाल का' फैंस के बज को हाई कर रहा है। ये सॉन्ग आउट होते ही यूट्यूब पर छा गया है।
Mere Sawaal Ka Song आउट
दिल्ली के बैकग्राउंड पर सेट, 'मेरे सवाल का' गाने (Mere Sawaal Ka Song) को शशवत सिंह तथा शाल्मली खोलगड़े ने अपनी आवाज दी है। इसके लिरिक्स श्लोका लाल ने लिखे हैं। वहीं इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। वीडियो में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक लवर बॉय की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो अपने प्यार कृति सेनन (Kriti Sanon) को लुभाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले मूवी से 'छेड़खानियां' और 'मुंडा सोना हूं मैं' जैसे सॉन्ग्स फैंस को एंटरटेन कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:Waheeda Rehman Birthday: वहीदा रहमान पर लगा था गुरुदत्त की मौत का आरोप, किस्मत ने मारी अचानक पलटी
17 फरवरी को रिलीज होगी Shehzada
कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) के जरिए धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं। एक्टर अपनी मूवी को 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले थे। लेकिन अब शहजादा की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। इसकी वजह शाहरुख खान की तूफानी फिल्म ‘पठान’ बनी है। मूवी अब 17 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ये भी पढ़ें:Sid Kiara Wedding Outfit: सिड-कियारा का वेडिंग आउटफिट फाइनल! रेड-आइवरी जोड़े में दिखेगा कपल
Shehzada की स्टारकास्ट
‘शहजादा’ को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। इसमें कार्तिक के अपोजिट गॉर्जियस कृति सेनन नजर आएंगी। इनके अलावा फिल्म में मनीषा कोइराला और परेश रावल जैसे सितारे हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ का हिंदी रीमेक है।
यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.