Mardaani 3: यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली मर्दानी का तीसरा पार्ट आने वाला है. इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 2014 में आया था और इसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब मर्दानी 3 में एक बार फिर से रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी राव बनकर बड़े पर्दे पर वापस लौटेंगी. वहीं, आज 10 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है और इसकी नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
रिलीज हुआ मर्दानी 3 का नया पोस्टर
दरअसल, YRF ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने मर्दानी 3 का नया पोस्टर पोस्ट किया है. इस पोस्टर में रानी मुखर्जी ग्रे कलर की शर्ट और ब्लू पैंट पहने हुए एक छोटे ड्रम पर बैठी हैं और इस दौरान उनके पीछे कई छोटी बच्चियां दिखाई दे रही हैं, जो कि मिसिंग है. इस पोस्टर से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार शिवानी शिवाजी राव लापता बच्चियों का पता लगाएंगी.
---विज्ञापन---
बदली मर्दानी 3 की रिलीज डेट
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, " जब तक वो सबको बचा नहीं लेती, तब तक वो रुकेगी नहीं!रानी मुखर्जी निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में मर्दानी 3 में वापसी कर रही हैं. बचाव अभियान 30 जनवरी से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में शुरू हो रहा है.
---विज्ञापन---
फैंस ने किया पोस्टर पर कमेंट
इस पोस्ट पर लोगों ने भी कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "जब बात रानी मुखर्जी की फिल्म की आती है, तो फिल्म उन्हीं के नाम पर चलती है; वह हमेशा इतनी अच्छी होती हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहुत लंबे वक्त से इंतजार था. तीसरे यूजर ने लिखा, "एकमात्र ऐसी फिल्म जिसमें एक महान अभिनेत्री है.
पहले फरवरी में रिलीज होने वाली थी मर्दानी 3
मर्दानी 3 का डायरेक्शन अभिराज मीनावाला ने किया है और इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है. मर्दानी का पहला पार्ट ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर था और दूसरा पार्ट एक साइको किलर के बारे में था. वहीं, तीसरा पार्ट लापता हो रही लड़कियों और उनकी तलाश पर बना है. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट पहले 27 फरवरी 2026 थी, लेकिन अब इसे बदलकर 30 जनवरी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- ‘आग की तरह फैल गई’, Dhurandhar की सक्सेस पर बोले इमरान हाशमी, बॉलीवुड में घटिया सोच पर भी कही बात