Mardaani Opening Day Prediction: सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज हुई है और इस मूवी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. बॉर्डर 2 लगातार धमाकेदार कलेक्शन कर रही है. इस बीच आज 30 जनवरी को रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मर्दानी 3 रिलीज हो गई है. यह फिल्म बिना किसी शोर के रिलीज हुई है. फिल्म को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन क्या मर्दानी 3 की रिलीज से बॉर्डर 2 पर असर पड़ेगा और ओपनिंग डे पर रानी मुखर्जी की फिल्म कितना कलेक्शन करेगी, चलिए जानते हैं.
इतना कलेक्शन कर सकती है मर्दानी 3
दरअसल, शिवानी शिवाजी राव के रोल में स्क्रीन पर वापस लौटी रानी मुखर्जी स्टारर यह फिल्म ह्यूमन तस्करी पर बनी है. फिल्म में छोटी बच्चियों और लड़कियों की तस्करी दिखाई गई है. जिन्हें किडनैप किया जाता है. इस सामाजिक मुद्दे को बेबाकी से रानी मुखर्जी ने दिखाया है और हर बार की तरह अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी है. फिल्म के कलेक्शन पर नजर डालें तो एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 26.92 लाख की टिकट बिक चुकी है. पूरे भारत में मर्दानी के 3, 176 शोज दिखाए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 2 से 3 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.
---विज्ञापन---
इन कारणों से मर्दानी की कमाई पर पड़ा असर
बॉर्डर 2 जैसी फिल्म के मुकाबले मर्दानी का कलेक्शन काफी कम है. क्योंकि सनी देओल की बॉर्डर 2 ने अपने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, मर्दानी 3 के कम कलेक्शन और कम एडवांस बुकिंग कलेक्शन के पीछे की वजह ये भी बताई जा रही है कि फिल्म को अचानक से प्रीपोन कर दिया गया, क्योंकि यह पहले फरवरी में रिलीज होने वाली थी. इसके अलावा फिल्म का प्रमोशन भी बहुत कम किया गया और इससे भी मर्दानी 3 की कमाई पर असर पड़ रहा है. साथ ही बॉर्डर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में लोगों को काफी पसंद आ रही है और इससे भी मर्दानी 3 पर असर पड़ेगा.
---विज्ञापन---
मर्दानी के पहले दो पार्ट्स ने किया था इतना कलेक्शन
बता दें कि मर्दानी साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म का पहला पार्ट सफल रहा था. 21 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 59.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद इसका दूसरा पार्ट 2019 में आया था और मर्दानी 2 ने 27 करोड़ के बजट में 67 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी के अलावा जानकी बोदीवाला, मिखैल यवलकर और मल्लिका प्रसाद भी अहम रोल में हैं. मल्लिका फिल्म में विलेन का रोल करते हुए नजर आ रही हैं.