-विज्ञापन-

मराठी एक्ट्रेस प्रेमा किरण का 61 साल की उम्र में निधन

Bollywood News In Hindi: मराठी फिल्म इंडस्ट्री में (Marathi Film Industry) आज एक दुखद खबर सामने आई है जिसे सुनकर सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। मराठी फिल्मों की जानी- मानी एक्ट्रेस प्रेमा किरण (Prema Kiran Death) का मुबंई में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने आखिरी सांस ली। प्रेमा किरण के जाने से मराठी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं।

एक्ट्रेस प्रेमा किरण (Prema Kiran) के जाने से उनके परिवार और प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है। प्रेमा किरण के जाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें उनके करीबी और फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, मराठी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रेमा किरण एक निर्माता भी थी। उन्होंने मराठी फिल्म के साथ-साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया था। प्रेमा किरण ने धूम धड़क (1985), पागलपन (2001), अर्जुन देवा (2001), कुंकू जाले वैरी (2005) और लग्नची वरात लंदनच्य घरत (2009) जैसी सुपरहिट फिल्में दी थी जिन्होंने अपनी धमाकेदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया।

प्रेमा किरण (Prema Kiran Passes Away) के सफर की बात करें तो उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई थीं। उनकी एक्टिंग के लोग कायल थे। प्रेमा किरण ने दे दनादन, धूमधडका और लक्ष्मीकांत बेर्डे की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म में उनके गाने आते ही हिट हो जाते थे जिसे लोग बार-बार सुनना पसंद करते हैं।

इतना ही नहीं प्रेमा ने एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने साल 1989 की फिल्म उटवला नवरा और थरकप जैसी फिल्मों का निर्माण भी किया। प्रेमा किरण (Prema Kiran Films) ने ना सिर्फ मराठी बल्कि गुजराती, भोजपुरी समेत कई भाषाओं में भी फिल्मों में अहम भूमिका निभाई जिसे दर्शक आज भी देखना पसंद करते है। प्रेमा किरण आज इस दुनिया को भले ही छोड़कर चली गई हो लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके परिवार और फैंस के साथ रहेगी।

Latest

Don't miss

Shraddha Arya: बिना मेकअप के इस ड्रेस में ट्रोल हो गईं श्रद्धा आर्या, ट्रोलर्स सुना रहे खरी खोटी

Shraddha Arya: टीवी इंडस्ट्री की चहेती बहु श्रद्धा आर्या को कौन नहीं जानता। वे टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।...

Dipika Chikhlia: एक बार फिर सीता के रूप में दीपिका चिखलिया को देख इमोशनल हुए फैंस, ये रहा Video

Dipika Chikhlia: रामायण फेम दीपिका चिखलिया को कौन नहीं जानता। 80 के दशक में आए "रामायण" में उन्होंने सीता का किरदार निभाया था। यह...

Flaxseed and Sesame Chutney : कभी सुनी है अलसी और तिल की हेल्दी चटनी, आज जानिए ईजी रेसिपी

Flaxseed and Sesame Chutney: अलसी और तिल सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं। इनमें कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here