TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Malaika Arora Statement: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग रिश्ते पर ट्रोलर्स को लताड़ा

Malaika Arora Statement: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने नए वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं मलाइका अरोड़ा को लगातार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग रिलेशनशिप पर ट्रोल किया जा रहा है और अब खुद एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए […]

Malaika Arora Statement
Malaika Arora Statement: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने नए वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं मलाइका अरोड़ा को लगातार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) संग रिलेशनशिप पर ट्रोल किया जा रहा है और अब खुद एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा कर दिया है। मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की जमकर वाट लगाई है।

एक्ट्रेस का करारा जवाब

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) में कहा कि, 'अरबाज खान से तलाक और अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्हें ट्रोल करते हैं'। 'दुर्भाग्य से ना केवल मैं बूढ़ी हूं, बल्कि खुद से उम्र में छोटे आदमी को भी डेट कर रही हूं, मेरा मतलब है कि मुझमें दम है, मेरा मतलब है कि मैं उसकी लाइफ बर्बाद कर रही हूं, है ना? हर किसी के लिए सिर्फ एक PSA, मैं उसकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हूं।' और पढ़िएAamir Khan Photos: आमिर खान ने की कलश पूजा, किरण राव संग आरती करते दिखे एक्टर

अर्जुन कपूर को लेकर कही ये बात

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने आगे कहा कि, 'ऐसा नहीं है कि वो स्कूल जा रहा था और वो पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा था और मैंने उसे अपने साथ आने के लिए कहा। मेरा मतलब है, हर बार जब हम डेट पर होते हैं, ऐसा नहीं है कि वो क्लास बंक कर रहा है। इसी के साथ आगे कहा कि, 'वो एक बड़ा आदमी है, मर्द है वो, अगर कोई बड़ी उम्र का आदमी छोटी लड़की को डेट करता है, तो वो एक प्लेयर है लेकिन अगर एक बड़ी उम्र की महिला अपने से कम उम्र के मेल को डेट करती है, तो वो एक Cougar है, ये ठीक नहीं है। और पढ़िएPreity Zinta Video: भारत लौटते ही सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची प्रीति जिंटा, अंदाज पर फिदा फैंस

शादी पर तोड़ी थी चुप्पी

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की जमकर तारीफ की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि, 'अर्जुन के साथ रहना उन्हें पसंद हैं और हम दोनों एक-दूसरे को समझते हैं।' आपको बता दें, दोनों काफी लंवे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगती हैं। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.