Malaika Arora and Arjun Kapoor: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता काफी चर्चाओं में रहा है. भले ही अब उनका ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन दोनों के बारे में आज भी बातचीत होती हैं. दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया है. एक समय दोनों को बॉलीवुज का स्टार कपल माना जाता था. हालांकि अचानक दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया, लेकिन जिस तरह अर्जुन कपूर संग उनका अफेयर चर्चा में था. उसी तरह ब्रेकअप भी काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं अब मलाइका ने एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को लेकर एक इंटरव्यू को दौरान इस बात का जिक्र किया कि वो उनकी लाइफ का अहम हिस्सा रहे हैं.
अर्जुन कपूर को बताया लाइफ का अहम हिस्सा
मलाइका अरोड़ा ब्रेकअप के बाद भी अर्जुन कपूर को लेकर नर्म मिजाज में दिख रही हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि गुस्सा और दुख आपकी लाइफ के किसी खास दौर या समय में होते हैं. मुझे लगता है कि हर किसी के साथ ये होता है. हम इंसान हैं. हम सब गुस्सा, नाराजगी और निराश होने के दौर से गुजरते हैं. ये एक ह्यूमन नेचर है, लेकिन जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, जैसे-जैसे समय गुजरता है तो समय सब कुछ ठीक हो जाता है." अर्जुन के बारे में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आगे कहा, "ये अलग नहीं है. चाहे कुछ भी हो, मुझे लगता है कि वो ऐसे शख्स हैं जो मेरे लिए बहुत जरुरी हैं. वो मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं. जो भी हो. मैं अपने पास्ट और फ्यूचर के बारे में बात करना पसंद नहीं करती. इसे लेकर काफी कुछ लिखा गया है. बहुत कुछ फैलाया गया है. ये मीडिया के लिए खबर बनाने की जगह बन गया है."
---विज्ञापन---
रिलेशनशिप हमेशा सुर्खियों में रहा
एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बातचीत करते हुए यह भी कहा कि उनका रिलेशनशिप हमेशा सुर्खियों में रहा है. उन्होंने कहा कि रिलेशनशिप को लेकर वो हमेशा खबरों में रही हैं. इसको लेकर वह परेशान भी हो गई थीं. उन्होंने इस बारे में आगे कहा, "ये सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गया है. दुर्भाग्य से, लोग ये भूल जाते हैं. मैं अब जिंदगी के उस पड़ाव पर हूं, जहां मुझे कुछ भी साबित करने की ज़रूरत नहीं है. मैं वो करना चाहती हूं, जो मुझे खुश करे. मैं चाहती हूं कि लोग ये देखें."
---विज्ञापन---
मिस्ट्री मैन को लेकर क्या बोलीं मलाइका?
अर्जुन कपूर के बारे में बातचीत के साथ ही उन्होंने मिस्ट्री मैन लेकर भी रिएक्शन दिया. दरअसल जब उनसे मिस्ट्री मैन वाली अफवाहों पर सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने पूरी तरह इसे नकार दिया. उन्होंने कहा,लोगों को बातें करना पसंद है. आप किसी के साथ दिखते हैं, बाहर जाते हैं, तो ये बड़ी बात बन जाती है. मैं फिजूल की बातों को हवा नहीं देना चाहती. मैं जब भी मैं बाहर निकली हूं, चाहे वो कोई पुराना दोस्त हो, कोई गे फ्रेंड हो, शादीशुदा दोस्त हो, मैनेजर हो या कोई भी हो मेरा नाम उससे जोड़ दिया जाता है. मेरी मां मुझे फोन करके पूछती हैं, 'ये अब कौन है, बेटा? ये लोग किसके बारे में बात कर रहे हैं? ये फनी हो गया है."