-विज्ञापन-

महेश बाबू ने बॉलीवुड पर दिए अपने बयान से मारी पल्टी, कहा- मैं तो…

मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं जिसकी वजह से है उनका बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कटाक्ष कसना और कहना कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता। इस बयान के बाद से महेश बाबू को सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है।

इसी बीच अब एक्टर ने अपने इस बयान के बाद सफाई दी है और कहा है कि वो सिनेमा से प्यार करते हैं और सभी भाषाओं की इज्जत करते हैं। महेश बाबू (Mahesh Babu) की पीआर टीम की तरफ से एक्टर का बयान जारी किया गया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि- वो सिनेमा से प्यार करते हैं और सभी भाषाओं की इज्जत करते हैं. वे कहते हैं- मैं जहां (साउथ इंडस्ट्री) फिल्म कर रहा हूं वहां फिल्में करने में कंफर्टेबल हूं। मुझे खुशी है कि मेरा सपना पूरा हो रहा है क्योंकि तेलुगू सिनेमा ऊंचाईयों को छू रहा है।

हिंदी फिल्मों में डेब्यू के बार में बात करते हुए महेश बाबू ने कहा था कि, “मुझे हिंदी फिल्मों से कई ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो लोग मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं। मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता, जो मुझे अफॉर्ड ही नहीं कर सकती है”।

इसके बाद एक्टर ने आगे कहा, “मुझे जो स्टारडम और इज्जत यहां (साउथ) में मिली है, वो बहुत बड़ी है। इसलिए मैं अपनी इंडस्ट्री छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का नहीं सोचता हूं। मेरा सपना अब सच हो रहा है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता हूं”।

एक्टर की फिल्म की बात करें तो महेश बाबू के अपोजिट लीड रोल में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) नजर आएंगी। यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है, यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा। महेश बाबू की बात करें तो वे आखिरी बार साल 2020 में Sarileru Neekevvaru में देखे गए थे।

Latest

Don't miss

Anupama Upcoming Twist: क्या अनुज करेगा अनुपमा से रिश्ता खत्म ? छोटी अनु करेगी माया का पर्दाफाश

Anupama Upcoming Twist: सीरियल अनुपमा की पॉपुलेरिटी लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स हर वह कोशिश में लगे हुए...

Uorfi Javed: जालीदार ड्रेस से उर्फी जावेद ने ढका बदन, जानिए क्यों कहा -मुझे चुटकी काटो !

Uorfi Javed: उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन हैं। आए दिन वे अपने लुक से तहलका मचा देती हैं। उर्फी जावेद अपने फैंस के लिए आए...

Priyanka Chopra: अब प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर ने भी तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के बारे में कही बड़ी बात

Priyanka Chopra: पिछले कुछ वक्त से प्रियंका चोपड़ा ट्रेंड में हैं। दरअसल हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड से...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here