TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Mahavatar में किसका रोल कर रहे विक्की कौशल? फर्स्ट लुक में भयंकर रूप देख पहचान नहीं पा रहे फैंस

Mahavatar First Poster: विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'महावतार' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 'महावतार' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म के फस्ट लुक में विक्की कौशल का भयंकर लुक नजर आ रहा है।

विक्की कौशल
Mahavatar First Poster: विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'महावतार' को लेकर बज में बने हुए हैं। इस फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के पहले पोस्टर में लोग विक्की कौशल के लुक को देखकर उनपर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। 'महावतार' के फर्स्ट लुक में विक्की का भयानक अवतार नजर आ रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि विक्की कौशल फिल्म 'महावतार' में किसका रोल प्ले कर रहे हैं? 'महावतार' कब रिलीज होने वाली है? आइये आपको बताते हैं। फिल्म 'महावतार' में विक्की कौशल का रोल विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म 'महावतार' में भगवान चिरंजीवी परशुराम की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में एक्टर का बहुमुखी रूप जारी कर दिया गया है। 'महावतार' में विक्की कौशल के पहले लुक को देखकर लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। फिल्म के पहले पोस्टर को देखते हुए लोग हैरान हैं क्योंकि विक्की कौशल की 'महावतार' पहली फिल्म होगी जिसमें एक्टर को बिलकुल ही अलग रोल करते हुए नजर आएंगे। विक्की कौशल पहली बार माइथोलॉजिकल रोल करते हुए नजर आएंगे। फिल्म 'महावतार' का पहला पोस्टर रिलीज फिल्म 'महावतार' में विक्की कौशल के पहले लुक को मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फिल्म 'महावतार' से पहले लुक को जारी करते हुए निर्माताओं ने फिल्म को अनाउन्स किया है। पहले लुक को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "दिनेश विजान ने धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत कर दिया है!" यह भी पढ़ें: ‘शक्तिमान’ में वापसी पर क्यों ट्रोल हुए Mukesh Khanna, एक्टर के पोस्ट पर लोगों ने किए भद्दे कॉमेंट 'स्त्री 2' के बाद 'महावतार' बॉक्स ऑफिस पर रचेगी इतिहास स्त्री 2 के साथ हमें एक बड़ी ब्लॉकबस्टर देने के बाद डायरेक्टर अमर कौशिक क्रिसमस 2026 पर इस फिल्म को रिलीज करेंगे। तब तक विक्की संजय लीला भंसाली के साथ 'लव एंड वॉर' को पूरी कर लेंगे। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, "लव एंड वॉर के बाद, विक्की एक मेगा-बजट फीचर फिल्म के लिए साइन करना चाह रहे थे और निर्माता दिनेश विजान एक ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आए, जिसके लिए वह मना नहीं कर सकते थे।'लव एंड वॉर' के बाद विक्की की अगली फिल्म एक महाकाव्य फीचर फिल्म 'महावतार' में नजर आएंगे। यह भी पढ़ें: किराये के मकान में क्यों रहता है करोड़पति एक्टर? 500 करोड़ है नेटवर्थ

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.