TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Liger Trolling: केआरके ने उड़ाई फिल्म ‘लाइगर’ की धज्जियां, बोले- ‘मैं अकेला…

Liger Trolling: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ (Liger) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को देखने के बाद से फैंस समेत सितारे भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच फिल्म देख चुके एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) […]

Liger Trolling: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाइगर' (Liger) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को देखने के बाद से फैंस समेत सितारे भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच फिल्म देख चुके एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने भी अपना रिव्यू दे दिया है। केआरके ने मूवी (KRK On Liger) की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। यहाँ पढ़िए‘इश्क पश्मीना’ में साथ रोमांस फरमाएंगे भाविन भानुशाली-मालती चाहर, देखें टीजर

केआरके ने फिल्म को बताया बोरिंग

खुद को नंबर वन क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) ने फिल्म 'लाइगर' को लेकर कई ट्वीट किए हैं। केआरके ने अपने एक ट्वीट में लिखा है,'सबसे बड़े थिएटर में 'लाइगर' को अकेले देखने का समय आ गया है। क्या शानदार ओपनिंग है। करण जौहर भाई आपकी तो लाइफ बन गई।' वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'फिल्म को देखे हुए 30 मिनट हो गए हैं और पहला एक्शन सीन निकल गया है। भगवान इस पूरी फिल्म 'लाइगर' को देखने में मेरी मदद करो।'

करण जौहर के ज्ञान पर उठाया सवाल

केआरके ने फिल्म के मेकर्स करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को आड़े हाथों लेते हुए लिखा,'फिल्म 'लाइगर' करण जौहर की फिल्मी नॉलेज का प्रमाण है। मैं पिछले 10 सालों से कह रहा हूं कि करण और आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड का नाम खराब कर रहे हैं। लेकिन लोग मेरी बात सुनने को तैयार नहीं हैं। बॉलीवुड के लोगों को करण और आदि का बहिष्कार करना चाहिए, अगर वे बॉलीवुड को बचाना चाहते हैं।' यहाँ पढ़िए ‘प्रेम गीत-3’ का पहला गाना ‘कोई ना कोई नाता है’ आउट, देखें

पुरी जगन्नाथ को भी लिया आड़े हाथ

इतना ही नहीं कमाल आर खान ने फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ को ट्रोल करते हुए लिखा है,'160 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद पुरी जगन्नाथ के पास 'लाइगर' का क्लाइमेक्स लिखने का समय नहीं था। इसलिए उन्होंने फिल्म बिना क्लाइमेक्स के ही खत्म कर दी। यह पैसे की असली बर्बादी है और अच्छा हो सकता था। करण जौहर ने सड़क पर 160 करोड़ रुपये फूंक दिए हैं।' यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें Click Here –  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.