-विज्ञापन-

Lara Dutta Birthday: मिस यूनिवर्स बनने से लेकर एक्ट्रेस तक, ऐसा रहा है लारा दत्ता का फिल्मी सफर

Happy Birthday Lara Dutta: पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज बेशक एक्ट्रेस फिल्मों में पहले की तरह सक्रिय नहीं हैं लेकिन फैन्स के बीच आज भी उनका क्रेज बरकरार है। आज 16 अप्रैल को लारा दत्ता (Lara Dutta Birthday) अपना 44 वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें:

 

लारा दत्ता का जन्म उत्तर प्रदेश मे हुआ था। साल 2000 में उन्होंने मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम किया था। उनकी खूबसूरती के लोग आज भी कायल हैं। इसके बाद उन्होंने साल 2003 में फिल्म अंदाज से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा वो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। लारा ने पार्टनर, मस्ती, भागमभाग, नो एंट्री, हाउसफुल जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

 


लारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्मी करियर के अलावा अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चा में रही थीं। उनका नाम केले डोर्जी से लेकर डीनो मोरिया तक जुड़ा था। इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा था। हालांकि बाद में लारा का दिल आया टेनिस प्लेयर महेश भूपति पर। कहा जाता है कि जब दोनों का अफेयर शुरू हुआ था जब भूपति का तलाक नहीं था।

 

और पढ़िए –RANBIR-ALIA WEDDING: रणबीर-आलिया की शादी की अनदेखी तस्वीरें वायरल, एक साथ नजर आई भट्ट और कपूर फैमिली

 

हालांकि लारा दत्ता के प्यार में गिरफ्त होकर महेश भूपति ने अपनी 7 साल पुरानी शादी तोड़ दी और एक्ट्रेस के साथ साल 2011 में शादी रचाई थी। इस पावर कपल की एक बेटी भी है। शादी के बाद लारा दत्ता ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। आखिरी बार ऐक्ट्रिस ओटीटी पर वेब सीरीज हंड्रेज में नजर आई थीं। हालांकि लारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपणे फैन्स के साथ अपनी पिक्चर्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

 

 Click Here – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

Special Snacks : जब आधी रात को सताने लगे भूख, ये रेसिपी देगी आपका साथ

Special Snacks : कई बहार रात को सोते सोते अचानक नींद खुल जाती है और भूख लग जाती है। ऐसे में कुछ ऐसा खाने...

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने बढ़ाया ट्रोलर्स का गुस्सा, लेटेस्ट फोटो को लेकर हो रही जमकर Troll

Urfi Javed: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद खबरों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक तरह से देखा जाए तो वह इंटरनेट सेंसेशन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here