KRK की बॉलीवुड को हवन कराने की सलाह, बोले- ‘सुशांत सिंह राजपूत के श्राप…
KRK की बॉलीवुड को हवन कराने की सलाह, बोले- 'सुशांत सिंह राजपूत के श्राप...
KRK gave this advice to Bollywood: कमाल राशिद खान उर्फ केआरके खुद को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा क्रिटिक मानते हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ट्वीट कर ऐलान कर दिया था कि वो फिल्म 'विक्रम वेधा' के बाद किसी भी मूवी का रिव्यू नहीं करेंगे। अब केआरके कितना अपनी बातों पर रहने वाले हैं, ये तो आने वाला समय ही बताएगा। वहीं, कमाल आर खान का लेटेस्ट ट्वीट भी सुर्खियों में है। इस ट्वीट में वो बॉलीवुड की किसी फिल्म का रिव्यू करते नहीं बल्कि इंडस्ट्री को एक मुफ्त की एडवाइस देते नजर आए हैं।
यहाँ पढ़िए – Kapoor Family Video: सास नीतू कपूर के साथ शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, पति रणबीर संग दिखी ट्यूनिंग
केआरके की इंडस्ट्री को बड़ी सलाह
केआरके (KRK) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है, जो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस ट्वीट में एक्टर ने लिखा है,'मुझे पहले विश्वास नहीं था। लेकिन अब मुझे भी विश्वास हो रहा है कि बॉलीवुड सुशांत सिंह राजपूत के श्राप का शिकार है। पूरे बॉलीवुड को एक संयुक्त हवन करना चाहिए और ईश्वर से क्षमा मांगनी चाहिए। उन्हें भगवान से वादा करना चाहिए कि वे फ्यूचर में सुशांत सिंह राजपूत और मुझ जैसे बाहरी लोगों को परेशान नहीं करेंगे।'
पहले भी किया था सुशांत को लेकर ये ट्वीट
केआरके ने कुछ दिनों पहले भी सुशांत सिंह राजपूत से खुद को जोड़ते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा,'मैंने जेल के अंदर अपनी 20 फीसदी मेमोरी खो दी है। वहां मैं 10 दिनों तक बिना खाए रहा था। मेरे डॉक्टर्स के मुताबिक, मेरी मेमोरी अब वापस नहीं आएगी और मैं फ्यूचर में अपनी और मेमोरी खो दूंगा। अगर मैं मर गया तो लोगों को पता होना चाहिए कि पहले इन लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किया और अब मेरे साथ किया जा रहा है।'
यहाँ पढ़िए – Rakul Preet Singh B'day Bash: रकुल प्रीत सिंह ने दोस्तों संग मनाया जन्मदिन, देखें पार्टी की तस्वीरें
केआरके ने बंद किया फिल्मों का रिव्यू
बीते दिनों कमाल राशिद खान ने फिल्मों का रिव्यू बंद करने का ऐलान करते हुए एक ट्वीट किया था इसमें उन्होंने लिखा,'आई क्विट। विक्रम वेधा आखिरी फिल्म होगी, जिसे मैं रिव्यू करूंगा। मुझपर विश्वास करने के लिए और मुझे बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा क्रिटिक बनाने के लिए शुक्रिया। बॉलीवुड के उन लोगों का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझे एक क्रिटिक के रूप में स्वीकार नहीं किया और मेरे रिव्यूज को रोकने के लिए मेरे खिलाफ इतने सारे केस दर्ज करा दिए।'
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.