TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Krishnakumar Kunnath Passes Away: केके की मौत से सदमे में प्रीतम, बोले- उसने कभी जिंदगी में स्ट्रेस नहीं लिया

Krishnakumar Kunnath Passes Away: बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नाथ (KK Aka Krishnakumar Kunnath) का देर रात निधन हो गया। सिंगर के इस तरह यूं जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। केके के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। इसी बीच सिंगर म्यूजिशयन प्रीतिम (Pritim) भी इस […]

Krishnakumar Kunnath Passes Away: बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नाथ (KK Aka Krishnakumar Kunnath) का देर रात निधन हो गया। सिंगर के इस तरह यूं जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। केके के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। इसी बीच सिंगर म्यूजिशयन प्रीतिम (Pritim) भी इस वक्त काफी सदमे में है। केके के यूं जाने पर सिंगर ने एक इंडव्यू में उनसे जुड़े की खास बाते बताई और बताया है कि- यकीन नहीं होता.. बता नहीं सकता कितना शॉक्ड हूं.. प्रॉसेस ही नहीं कर पा रहा हूं। हमारी आखिरी मुलाकात 6 महीने पहले हुई थी। अब शायद वो हमारा आखिरी गाना बन गया, जब हम रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में मिले थे। केके (KK) से कभी फोन पर ज्यादा बात नहीं हुई है। हम दोनों ने लगभग एक साथ ही अपने करियर की शुरूआत की है। उन दिनों मैं जितने भी सिंगल्स बनाता, केवल केके से ही गवाता था। मुझे याद है 'अलविदा' मैंने उसे गैलेक्सी के स्टूडियो में सुनाते हुए कहा था कि मैं जिस भी फिल्म के लिए इसे रिकॉर्ड करूंगा, तुम ही गाओगे।   और पढ़िएSinger KK Unknown Facts: इस सिंगर के नक्शे कदम पर चले थे KK, कभी नहीं ली थी संगीत की तालीम     उसके न होने की खबर पर मुझे विश्वास ही नहीं होता है। वो सबसे स्वस्थ इंसानों में से एक था। मुझे देखकर वो हमेशा कहता था कि दादा तुम कितना अनहेल्दी लाइफ जीते हो, सुबह सोते हो, ये सही नहीं है। जहां तक मैं जानता हूं उसे हेल्थ से जुड़ा कोई इश्यू था ही नहीं। वो न ही ड्रिंक करता था और न ही स्मोकिंग की आदत थी। वो पूरी तरह से फैमिली मैन था। वो छुट्टियां लेता था, परिवार के साथ वक्त बिताता। उसने कभी जिंदगी में स्ट्रेस लिया ही नहीं। मैं हमेशा अपने कंपोजिशन में केके के लिए एक गाना जरूर रखता था। उसके लिए तो हर फिल्म में गाना रखा है। मैंने 83 में उसके लिए सॉन्ग बनाया था, लेकिन किसी कारणवश वो गा नहीं पाया था। अब लग रहा है कि उससे सारे गाने गवां कर रखता, तो कितना अच्छा होता। यह तो इंसान की आखिरी सोच होती होगी न, ऐसे कौन करना होगा। 53 वर्षीय सिंगर केके ने 1996 में फिल्म 'माचिस' में 'छोड़ आए हम वो गलियां' गाना गाकर शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'तड़प तड़पके', 'बर्दाश्त नहीं कर सकता', 'दस बहाने', 'आंखों में तेरी', 'तू ही मेरी शब है', 'खुदा जाने' और 'जिंदगी दो पल की' समेत दर्जनों गाने गाए। केके एक ऐसे सिंगर थे, जो हर जॉनर और हर इमोशन के गाने आसानी से गा लेते थे। वह मशहूर सिंगर किशोर कुमार से प्रभावित थे। हैरानी की बात यह है कि केके ने कभी भी म्यूजिक की ऑफिशल ट्रेनिंग नहीं ली थी।   यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें   Click Here -  News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.