TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

माथे पर चोट, हाथों में बन्दूक पकड़े दिखीं Kareena Kapoor, एक्शन करती Singham Again में आएंगी नजर

Kareena Kapoor Singham Again First look Out: सिंघम अगेन से करीना कपूर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसमें जख्मी शेरनी से कम नहीं लग रही हैं।

pic credit: Instagram
Kareena Kapoor Singham Again First look Out: हिंदी सिनेमा के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) जल्द ही अपनी फेमस कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी का नेक्स्ट पार्ट ‘सिंघम अगेन’ लेकर आने वाले हैं। मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) से अब तक रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के लुक से पर्दा उठ चुका है। वहीं, अब मेकर्स ने अपनी करीना कपूर (Kareena Kapoor) का सिंघम अगेन (Singham Again) से फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले बजा Prabhas की ‘सलार’ का डंका, OTT रिलीज के लिए साइन की करोड़ों की महंगी डील!

करीना कपूर का फर्स्ट लुक (Kareena Kapoor Singham Again First look Out)

करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है जिसमें वो बन्दूक थामे नजर आ रही हैं। मूवी से बेबो का लुक ही नहीं बल्कि उनके कैरेक्टर का नाम भी रिवील कर दिया गया है। फोटो में करीना के माथे पर चोट लगी है और उनकी आंखों में बदले की आग साफ नजर आ रही है। एक्ट्रेस का इससे पहले कभी इतना खतरनाक अवतार नहीं देखा गया है।

अवनि बाजीराव सिंघम बनीं बेबो(Kareena Kapoor Singham Again First look Out)

सिंघम अगेन (Singham Again) से अपनी पहली झलक शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, 'क्रूर, स्ट्रॉन्ग और सिंघम की ताकत! मिलिए अवनी सिंघम से।' वहीं अक्षय ने भी यह लुक शेयर किया और लिखा कि 'दम हो तभी अवनी से पंगा लेना।' वहीं, करीना ने अपने लुक को शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'अब समय आ गया है... सिंघम अगेन की कविता के साथ पुलिस के साथ फिर से जुड़ने का' बता दें कि इससे पहले सिंघम रिटर्न्स में भी करीना नजर आ चुकी हैं।

सिंघम की ताकत (Kareena Kapoor Singham Again First look Out)

करीना ने आगे लिखा, 'सिंघम के पीछे की ताकत से मिलें...अवनि बाजीराव सिंघम...हमने पहली बार 2007 में एक साथ काम किया था...अब तक 3 ब्लॉकबस्टर गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, सिंघम रिटर्न्स...और अब अपने चौथे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं...सिंघम अगेन...16 साल लंबा साथ। कुछ भी नहीं बदला है, बेबो अभी भी वैसी ही है, सरल, प्यारी और मेहनती।' करीना की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.