TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Happy Birthday Babita: करिश्मा-करीना ने मां बबीता को जन्मदिन पर बधाई देते हुए शेयर की ये तस्वीरें

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की मम्मी बबीता (Babita) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। 1948 में पाकिस्तान के कराची में जन्मी बबीता के जन्मदिन पर करीना-करिश्मा (Kareena Kapoor Karishma Kapoor) और ने उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर जन्मदिन (Babita Birthday) की बधाई दी। View this post on […]

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की मम्मी बबीता (Babita) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। 1948 में पाकिस्तान के कराची में जन्मी बबीता के जन्मदिन पर करीना-करिश्मा (Kareena Kapoor Karishma Kapoor) और ने उनकी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर जन्मदिन (Babita Birthday) की बधाई दी। बबीता जवानी के दिनों में बला की खूबसूरत थीं। करीना और करिश्मा को खूबसूरती विरासत में मिली है। 70-80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस बबीता ने कई शानदार फिल्मों में काम किया। कम ही लोगों को पता होगा कि बबीता और हिंदी सिनेमा पहले सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना ने एक साथ ‘राज’ फिल्म से डेब्यू किया था। अपनी पहली फिल्म से बबीता ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद उन्होंने 'हसीना मान जाएगी', 'जीत', 'डोली' और 'एक हसीना दो दीवाने' जैसी कई हिट फिल्में दीं। कई हिट फिल्मों में काम करने के बाद बेहद खूबसूरत बबीता ने राज कपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर से शादी की और अपने प्यार और फैमिली की खातिर फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था।   और पढ़िएKarisma Kapoor: करिश्मा कपूर ने अपने कमबैक का किया ऐलान, इस प्रोजेक्ट में नजर आएंगी एक्ट्रेस   बबीता ने अपनी बेटियों करिश्मा कपूर और करीना कपूर के लालन-पालन से लेकर उनके सफल फिल्मी करियर बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। जैसा कि सबको पता है कि कपूर खानदान का नियम था कि फिल्मों में बहू-बेटियां काम नहीं करेंगी। इस सिलसिले को बबीता ने अपनी बेटी करिश्मा को एक्ट्रेस बनाकर तोड़ा. आज करिश्मा और करीना बॉलीवुड की दो कामयाब एक्ट्रेस हैं। ऐसे में बबीता के जन्मदिन पर करीना ने उनकी थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा। करीना ने लिखा ‘हैप्पी बर्थडे मदरशिप..मेरी मां..मम्मा जैसी खूबसूरत कोई नहीं।’ करीना कपूर के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस बबीता को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। मलाइका अरोड़ा ने लिखा ‘क्या खूबसूरत तस्वीर है।.हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट बबीता आंटी।’ बॉलीवुड के जाने माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी बबीता की तस्वीर पर प्यार जताया है। एक फैन ने तो बबीता की इस तस्वीर को देखकर कर लिखा कि ‘लोलो इनकी कॉपी है।’ हाल ही में रणधीर कपूर, बबीता और करिश्मा-करीना पूरी फैमिली रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर एक साथ नजर आई थी। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें     Click here  - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.