Monday, October 2, 2023
-विज्ञापन-

मिलिए ऐसे डायरेक्टर से जिसकी हर फिल्म हुई है 100 करोड़ के पार, एक भी नहीं हुई फ्लॉप

Directors Film 100 Crore Club : निर्देशकों के लिए एक के बाद एक हिट देना मुश्किल होता है। जानते हैं उस व्यक्ति के बार में जिसने ऐसा किया है

Directors Film 100 Crore Club : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां किसी को ज्यादा मुकाम हासिल होता है तो किसी को कम मिलता है। एक तरफ जहां शाहरुख खान ने भी अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं तो उनकी कुछ फिल्मे फ्लॉप भी रही हैं। वहीं सनी देओल ने काफी लम्बे वक्त के बाद 500 करोड़ की फिल्म बनाई है। इसी तरह निर्देशकों के लिए भी एक के बाद एक हिट देना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं जिसने ऐसा किया है और वो भी 25 सालों के अंदर ये ensure करते हुए कि उसकी हर फिल्म 100 करोड़ रुपये को पार कर जाए और कोई भी फिल्म फ्लॉप न हो।
हर फिल्म है 100 करोड़ क्लब में शामिल (Directors Film 100 Crore Club)

तो चलिए हम आपको उस डाइरेक्टर से मिलवाते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं करण जौहर की। उनको अपनी हर फिल्म को 100 करोड़ क्लब में शामिल करने का Pride हासिल है। करण जौहर ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ में आदित्य चोपड़ा के साथ अपने सफर को शुरू किया था। करण जौहर 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ के साथ डाइरेक्टर बने। हर कोई इस फिल्म का दीवाना हो गया था। लोग आज तक इस फिल्म को पसंद करते हैं। यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी क्योंकि इसने दुनिया भर में 107 करोड़ रुपये कमाए।

ये हैं करण जौहर की सुपरहिट फिल्में

इसके साथ ही करण जौहर की बाकी की फिल्में- ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ ने कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। तो वहीं ‘माई नेम इज खान’ ने 223 करोड़ रुपये कमाए। बता दें कि करण जौहर ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ फिल्म से भी 100 करोड़ की कमाई कि थी। इससे पहले ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म 200 करोड़ के क्लीब में शामिल हुई थी।

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan की Jawan ने मचाया गदर, इस जगह पर हुई हाउसफुल

RARKPK है करण की शानदार फिल्म

बता दें 2023 की शुरुआत में करण जौहर ने अपनी वापसी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से की। ये फिल्म उन्होंने सात साल बाद डाइरेक्ट की थी। इस फिल्म ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ये तो सभी जानते हैं कि ये फिल्म पहले से ही उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और ये फिल्म लगातार आगे बढ़ रही है। इस फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Latest

Don't miss

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे...

Elvish Yadav और Abhishek Malhan के रिश्ते में आई दरार? बेबिका का Shocking खुलासा

Abhishek Malhan And Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 को खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इस शो ने...

गोरी नागोरी ने Ghungroo सॉन्ग पर मटकाई ऐसी कमर, Video देख नाच उठे बूढ़े

  सपना चौधरी ने अपने डांस से देशभर को अपना दीवाना बनाया हुआ है। सपना की तरह ही उनकी हमशक्ल कहलाने वाली देसी क्वीन...

Amrapali Dubey की बदल गई पूरी काया, तस्वीरें देख मुंह से निकलेगा हाय रामा!

Amrapali dubey: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली ने कम वक्त में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here