TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

करण जौहर की फिल्मों में दिखता है होली का हुड़दंग, इन फिल्मों में दिखी होली की झलक

 बॉलीवुड में इन दिनों होली का ट्रेंड खूब बढ़ रहा है । स्टार्स होली के रंग में खूब रंगे नजर आते हैं । होली के जश्न में आज पूरा देश रंगा हुआ है । होली के इस दिन की धूम हर तरफ है । बॉलीवुड फिल्मों में भी होली की चमक खूब देखने को मिलती […]


 बॉलीवुड में इन दिनों होली का ट्रेंड खूब बढ़ रहा है । स्टार्स होली के रंग में खूब रंगे नजर आते हैं । होली के जश्न में आज पूरा देश रंगा हुआ है । होली के इस दिन की धूम हर तरफ है । बॉलीवुड फिल्मों में भी होली की चमक खूब देखने को मिलती है । लेकिन लगता है कि होली के नए ट्रेंड सेटर करण जौहर बनते जा रहे है । दरअसल अब करण अपनी फिल्मों में होली का तड़का जरूर डालते हैं । ऐसा लग रहा है कि करण को होली से कुछ ज्यादा ही प्यार है । इसीलिए करण होली को अपनी फिल्मों में जगह देते हैं । चाहे वो थोड़ी देर के लिए ही क्यूं न हो लेकिन करण की फिल्मों में होली होती जरूर है । करण ने होली के रंगो को अपनी फिल्मों में शुमार किया है । 

करण की फिल्मों में होली की झलक दिख ही जाती है । करण जौहर की फिल्म ये जवानी है दीवानी में तो दीपिका-रणबीर की जोड़ी ने धमाल मचाया है । दीपिका-रणबीर ने बलम पिचकारी गाने में होली के रंगो को मिलाकर वो धमाल मचाया कि वो गाना चार्टबस्टर की लिस्ट में शुमार हो गया । फिल्म का पोस्टर अलग से होली के रंग को मिलाकर बनाया गया । वहीं करण जौहर की ए दिल है मुश्किल में भी होली की झलक देखने को मिली । फिल्म में अनुष्का की मेंहदी की रस्म के दौरान भी होली देखने को मिली। इसके अलावा बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला । 

वरुण-आलिया की जोड़ी ने फिल्म के टाइटल सॉन्ग में जमकर ठुमके लगाए । फिल्म का गाना सुपरहिट हुआ। आलम यह है कि करण ने अपनी फिल्म kesari को भी हाल ही में होली के मौके पर ही रिलीज किया है यानी कि आज अक्षय कुमार की फिल्म kesari रिलीज़ हुई है। इसी को देखते हुए लग रहा है कि करण अब होली के नए किंग बन गए हैं । हालांकि रियल लाइफ में करण होली नहीं खेलते हैं इसकी वजह हैं अभिषेक बच्चन ।

बीते साल ही में करण ने कहा था कि,  मुझे अच्छी तरह याद है कि 10 साल की उम्र में अमित जी के घर पर होली खेलने जाता था। एक बार जब मैंने उन्हें बताया कि मैं होली से इतना क्यों डरता हूं। उन्होंने बताया - अभिषेक तभी कमरे से बाहर आए, मुझे उठाया और रंग भरे पानी के पूल में फेंक दिया। होली के लिए मेरा प्यार तभी खत्म हो गया और उसके बाद आज तक मैंने होली नहीं खेली। खैर करण रियल लाइफ में होली भले ही न खेलते हों लेकिन होली को लेकर उनका प्यार औऱ लगाव उनकी फिल्मों में दिख ही जाता है । 
 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.