Karan Johar: कारण जोहर ने बिना नाम लिए कंगना रनौत पर किया वार, कहा- मुझे आजकल एथनिक पहनने वाले….
Karan Johar: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और डायरेक्टर करण जौहर के बीच अक्सर वॉर देखने को मिलती है। कंगना हर मुद्दे पर अपनी राय खुलेआम रखती हैं। वैसे तो एक्ट्रेस करण जौहर को लेकर कुछ न कुछ कमेंट करती ही रहती हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने पैपराजी को मूवी माफिया को लेकर तंज कसा था। अब इस तंज को लेकर करण जौहर ने कंगना का नाम लिए बिना रिएक्ट किया है।
करण जोहर ने किया पोस्ट (Karan Johar)
दरअस हाल ही में फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ नोट्स शेयर किए हैं। उन्होंने अपनी पहली इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, एयरपोर्ट एक रनवे है, ये एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है, अगली बार ये एक ट्रेलर लॉन्च की जगह भी हो सकता है। मैं इसकी मेंबरशिप लेता हूं। मुझे इसको लेकर कोई शिकायत नहीं है लेकिन एक बार में फ्लाइट भी पकड़ना अच्छा रहता है। करण जौहर ने अपनी अगली पोस्ट में लिखा, रवि के गानों से ज्यादा मुझे आजकल एथनिक कपड़े पहनने वाले लोगों से ऑब्सेशन हैं।
कंगना ने पैपराजी पर कसा था तंज (Kangana Ranaut)
आपको बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात भी की थी और हंसी मजाक में पैपराजी को तना मारा था। इसी बीच कंगना रनौत उन सभी को तंज कस्ते हुए कहती हैं, “वैसे काफ़ी चालाक हो आपलोग, है न? अगर फिल्म माफिया का कोई विवाद हो तो कोई सवाल नहीं पूछेगा।
उन्होंने अपनी बातों में करण जौहर की ओर इशारा किया था। कंगना ने आगे कहा था, “और अगर मेरी कोई कॉन्ट्रोवेसी हो तो ऐसे चिल्लाते हैं, आज पता नहीं। तुम लोग सवाल क्यों नहीं पूछते? कंगना ने कहा था, “मैं सब समझती हूं। मुझे सब पता है।”
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.